अगले साल पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां अपनी तैयारी में लग गई है जिससे पंजाब का सियासी पारा चढ़ने लगने लगा है पंजाब में सत्ता में रही कांग्रेस को उखाड़ फेकने के इरादे से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल कल पंजाब दौरे पर है और उम्मीद की जा रही है की कल पंजाब आप में एक बड़े चेहरे की इंट्री हो सकती है ,पुरे दमखम के साथ चुनाव में उतरने के इरादे से उतरे केजरीवाल इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहते
पिछले चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में और अच्छा प्रदर्शन कर सत्ता में काबिज होना चाहती है. यही कारण है आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अमृतसर के दौरे पर जा रहे हैं
अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि पंजाब बदलाव चाहता है. सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उम्मीद है. कल अमृतसर में मिलते हैं.’ इसे रीट्वीट करते हुए पंजाब में आप के नेता और सांसद भगवंत मान ने लिखा- ‘आपका स्वागत है.’दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे के बीच चर्चा इस बात को लेकर भी है कि कल पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कुंवर विजय प्रताप पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके हैं.