News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

मोबाईल बनाने वाली कंपनी बनाऐगी इलेक्ट्रीक कार ,एक बार चार्ज पर चलेगी 1000 हजार कि मी

मोबाईल बनाने वाली कंपनी बनाऐगी इलेक्ट्रीक कार ,एक बार चार्ज पर चलेगी 1000 हजार कि मी ,इलेक्ट्रिक कार बनाने के शाओमी के एलान के बाद अब चीन की मशहूर दूरसंचार उपकरण और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei ने भी ईवी के क्षेत्र में कदम रख दिया है। Huawei First Electric SUV Car SF5 Unveiled at Shanghai Auto Show 2021  1,000KM Range 820Nm Torque Feautures Availability, सिंगल चार्ज में 1 हजार  किलोमीटर चलेगी ये कार, फोन छोड़ हुवावे ने पेशHuawei ने शंघाई ऑटो शो 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Seres Huawei Smart Selection SF5 को पेश किया है। इलेक्ट्रिक कार SF5 को चीनी-कैलिफोर्नियाई इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Seres ने डेवलप किया है। चीन में इस कार की ब्रिकी 21 अप्रैल से शुरू हो रही है। बिना चार्ज किए चलने वाली हैं ये Electric Cars, वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे  क्या है
ड्राइविंग रेंज और स्पीड
Huawei SF5 इलेक्ट्रिक कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह मोटर 405 kW (550 PS) का पावर और 820 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल (NEDC) के मुताबिक यह कार एक बार फुल चार्जिंग के बाद 1,000 किमी का सफर तय कर सकती है। हालांकि इस रेंज को सिर्फ रेंज एक्सटेंड की मदद से हासिल किया जा सकता है। Huawei का कहना है कि कार में इस्तेमाल होने वाले सिस्टम को Seres के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसमें 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कार की प्योर इलेक्ट्रिक रेंज 180 किलोमीटर बताई जा रही है। Seres Huawei Smart Selection SF5 इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.86 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चल सकती है Kia की इलेक्ट्रिक कार | Kia  1st All Electric Car Can Do 500 Kms On Single Charge - News Nation
कार की साइज और फीचर्स
Huawei SF5 इलेक्ट्रिक कार के केबिन और फीचर्स की बात करें तो कार के डैशबोर्ड में दो स्क्रीन मिलते हैं। एक स्क्रीन कार में स्टीयरिंग व्हील के पीछे और दूसरा बड़ा स्क्रीन सेंटर कंसोल में दिया गया है। हुआवेई कार में वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर दिया गया है यानी कार को आवाज से कंट्रोल किया जा सकेगा। इस कार में Huawei एप की एक सीरीज दी गई है जिसे कार में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार की लंबाई 4.7 मीटर, चौड़ाई 1.93 मीटर और ऊंचाई 1.625 मीटर है। इसका व्हीलबेस 2,875 mm है। Hyundai की IONIQ 5 सिंगल चार्ज में चलेगी 470 किमी, 5 मिनट में होगी चार्ज -
स्पेशल फीचर्स
Huawei SF5 में स्पोर्ट्स फ्रंट सीट दिए गए हैं जिसमें वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज जैसे फंक्शन मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में रडार और अल्ट्रासोनिक सेंसर भी दिए गए हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक जाम की स्थिति में मदद, टक्कर की चेतावनी, ऑटो एमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन चेंज सिस्टम जैसे फीचर्स का इस्तेमाल चालक आसानी से कर सकेंगे। इसमें इंटेलिजेंट सीट कस्टमाइजेशन जैसा फीचर भी दिया गया है जो कार में घुसने और निकलने को और आरामदायक बनाने का वादा करता है। Smartphone maker launched its first electric SUV Huawei SF5, know the  features and its price - Stuff Unknown
कलर ऑप्शन
Huawei SF5 को चार रंगों- डीप ओशन ब्लू, चारकोल ब्लैक, पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम सिल्वर ग्रे रंगों में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें मिडनाइट ब्लैक, गार्नेट रेड और आइवरी व्हाइट इंटीरियर ट्रिम मिलेंगे। Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, “यह खबर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “भविष्य में, हम अपने ग्राहकों को स्मार्ट कारों के निर्माण के लिए न सिर्फ स्मार्ट सॉल्यूशन देने की योजना बना रहे हैं, बल्कि पूरे चीन में अपने खुदरा नेटवर्क के जरिए उनकी बिक्री भी करेंगे।”

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ…

News Times 7

सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, लालू प्रसाद यादव को जेल में डालना मुश्किल

News Times 7

JSW Cement में 100 करोड़ रुपये का SBI ने किया निवेश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़