News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना 350 हल्के लड़ाकू टैंक खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी

भारतीय सेना चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच 350 हल्के लड़ाकू टैंक खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी ,भारतीय नौसेना भी 24 हेलिकॉप्टरों को लीज पर लेने जा रही है। भारतीय सेना और नौसेना ने शुक्रवार को अपनी-अपनी इन जरूरतों के लिए रिक्वेस्ट फॉर इंफार्मेशन (आरएफआई) जारी कर दिया। LAC पर बड़ा तनाव, चीन ने सीमा पर तैनात किए T-15 टैंक, देखें भारत की क्या है  तैयारी - Bollyycorn

भारतीय सेना की तरफ से जारी आरएफआई के मुताबिक, हल्के टैंक विभिन्न पर्वतीय परिस्थितियों में लड़ाकू अभियानों को हर परिस्थिति में संचालित करने के लिए उपयोगी होने चाहिए।MoD clears defence buys worth ₹13,700 cr, including 118 Arjun Mk-1A tanks |  Hindustan Times

रक्षा व सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना इन 350 टैंकों की खरीद उस कंपनी से करेगी, जो ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत इनका निर्माण भारत में ही करेगी। इन हल्के टैंकों की खरीद सेना की पहाड़ी क्षेत्रों में लड़ाकू क्षमता में इजाफा करने के लिए की जा रही है।Indian Amry tanks Knocked Out Of International Drill - भारतीय सेना का मुख्य  टैंक हुआ फेल , चीन अब रूस-कजाखिस्तान और बेलारूस से भिड़ेगा फाइनल में

Advertisement

बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सेना के जल्द ही हल्के टैंकों की खरीद करने और उनमें से अधिकतर को चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई सेक्टरों में तैनात करने का इशारा किया गया था।File:Arjun Mk II front.JPG - Wikimedia Commons

आरएफआई में यह भी कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय महज टैंकों की खरीद के साथ ही उनके निर्माण से जुड़ी समग्र तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराने वाली कंपनी को प्राथमिकता देगा ताकि भविष्य में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत उनका निर्माण खुद कर सके।

उधर, नौसेना की आरएफआई में कहा गया है कि लीज पर लिए जाने वाले 24 हेलिकॉप्टर व उनके ग्राउंड सपोर्ट उपकरण अगले पांच साल तक सेवा में रहेंगे।List of Important Battle Tanks of Indian Army

Advertisement

लीज में कंपनी को सभी तरह की मेंटिनेंस सुविधा भी उपलब्ध करानी होगी, जिसमें नौसेना के एयर व मेंटिनेंस क्रू का प्रशिक्षण भी शामिल है। इन हेलिकॉप्टरों की बोली प्रक्रिया में उत्पादक कंपनियों के साथ ही सरकार समर्थित निर्यात एजेंसियां भी हिस्सा ले सकती हैं।Type 99 Liberation Army Tank 1339 Pieces | Army tanks, Battle tank, Army  soldier

हालांकि उन्हें भारतीय रक्षा खरीद मानकों पर खरा उतरना होगा। ये दोहरे इंजन वाले व दो पायलटों वाले हेलिकॉप्टर 5 टन या उससे कम वजन के और दिन या रात किसी भी समय नौसेना के जहाजों से अभियानों को अंजाम देने में सक्षम होने चाहिए।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला ,हिंदू पक्ष को दी बड़ी राहत

News Times 7

असम में बाढ़ और लैंडस्‍लाइड ने मचाई तबाही, 24 जिलों के 2 लाख से ज्यादा लोग आपदा के शिकार

News Times 7

छपरा शराब कांड पर प्रशांत किशोर ने साधा नीतीश पर निशाना कहां- नितीश के आसपास रहने वाले ही पीते हैं दारू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़