News Times 7
कोरोना

बिहार में फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ माञ 24 घंटे मे12 हजार 672 मरीज मिले वही 54 की गई जान

बिहार में कोरोना का हर दिन बनता जा रहा रिकार्ड माञ 24 घंटे मे12 हजार 672 मरीज मिले वही 54 की जान गई अकेले नालंदा मेडिकल कॉलेज में ही 24 लोगों की मौत जबकि पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है। इस बीच 12672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पटना टॉप पर है। यहां आंकड़ा अब 2801 पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 76419 हो गई है।बिहार में 24 घंटे में आए 1600 से ज्यादा केसपटना में जारी है मौत का तांडव

पटना में मौत का तांडव जारी है। पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज के साथ एम्स में भी मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में 24 लोगों की मौत हुई। हर घंटे मौत का आंकड़ा एक का है। पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान चली गई है। NMCH में वर्ष 2021 में मौत का सबसे बड़ा का आंकड़ा है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के रिकार्ड 1,15,736 नए मामले, 630 की मौत –  BiharPrabhaऐसे बढ़ रहे हैं मामले

पटना में सबसे अधिक 2801 मामले आए हैं। अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बेगूसराय में 607, भागलपुर में 375, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभगंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 128, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, लखीसराय मेुं 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर में 704, नालंदा में 347, पूर्णिया 389, रोहतास में 396, कोरोना ने किया बेदम, फिर सामने आए 84 मामले - Bihar Banka Health Newsसहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, सीवान 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिमी चंपारण में 354 लोग संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से आए 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।corona

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

आईसीएमआर की एक स्टडी में खुलासा तीसरी लहर आने में लग सकता है 6-8महीने का वक़्त

News Times 7

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

News Times 7

UP में संडे लॉकडाउन ,मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपए जुर्माना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़