News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना मरीजों के लिए अगले 3 दिन में मिल जाएंगे 3 हजार ऑक्सीजन बेड जानिए …

हर रोज बढ़ते कोरोना के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिया है जिस प्रकार हर दिन कोरोना के संक्रमण तेजी से फैलते जा रहे हैं और हर रोज मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होते जा रही है, उसे देखते हुए देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3हजार नए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करने की घोषणा की है उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि 3हजार ऑक्सीजन बेड अगले 3 दिन में दिल्ली को मिल जाएंगे जहां किसी भी प्रकार से कोरोना के मरीजों को दिक्कत नहीं आने वाली है,Image यहां पर हजारों मरीज रोज सामने आ रहा हैं. साथ ही 100 से अधिक मरीज की रोज मौत हो रही है. ऐसे में लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते दिल्ली में हालत ऐसी हो गई है कि अस्पतालों में कोविड के बेड लगभग फुल हो गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी हो गई है. वहीं, इलाज के लिए वेंटिलेटर या ऑक्सीजन (Oxygen) की सुविधा वाले बेड्स की जरूरत है. ऐसे में इन जरुरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेल गांव, यमुना खेल परिसर, राउस एवेन्यू में स्कूल का दौरा किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अगले दो या तीन दिन में तीन हजार बेड्स तैयार हो जाएंगे.Image

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इन तीन जगहों पर कल और परसों के बीच 1500 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे. केंद्र सरकार के निर्देश पर डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी DRDO ने कोरोना के गंभीर हालत वाले मरीजों के इलाज के लिए एयरपोर्ट के पास अपना एक अस्पताल तैयार किया है.

 

Advertisement

कुल 500 बेड्स की क्षमता वाले इस अस्पताल के 250 बेड्स पर सोमवार से मरीजों की भर्ती शुरू होने की उम्मीद है, जबकि बाकी के 250 बेड्स भी अगले दो-तीन दिनों में रेडी हो जाएंगे.Image

115 प्राइवेट अस्‍पतालों को बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि दिल्ली में कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. रोजाना 25 हजार से ज्‍यादा आ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मुकाबले दिल्‍ली के अस्‍पतालों में मौजूद सुविधाएं भी कम पड़ रही हैं. ऐसे में कोरोना से जंग लड़ रहे दिल्‍ली के लोगों को बचाने के लिए अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट अस्‍पतालों को आदेश जारी किया है.Image राज्‍य सरकार ने दिल्‍ली के 115 प्राइवेट अस्‍पतालों को बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं. केजरीवाल सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि दिल्‍ली के सभी प्राइवेट अस्‍पताल और नर्सिंग होम जो कोविड का उपचार उपलब्‍ध करा रहे हैं, उनमें कुल बेड का 80 फीसदी कोविड के लिए आरक्षित कर दिया जाए. इनमें 80 फीसदी आईसीयू बेड और 80 फीसदी ही वार्ड बेड (Ward Beds) शामिल हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा से बन सकती है जदयू की बात ,शाह, नड्डा से हुई जदयू नेताओं की मुलाकात,मिल सकती इतनी सीटें

News Times 7

बक्सर चर्चित दुर्गेश सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथों अभी भी दूर है अपराधी खबर मिलते ही पहुंची करणी सेना

News Times 7

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए रिकॉर्ड 97.84% मतदान दर्ज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़