देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम राज्य सहित पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की मांग फिर से एक बार जोर पकड़ती नजर आ रही है और जरूरत भी इस बात की हो रही है लेकिन इसी बीच अमित शाह ने इन सारी संभावनाओं पर विचार करते हुए राज्यों के भरोसे लॉक डाउन की बात छोड़ दी है, उन्होंने कहा कि अगर राज्यों को लगता है की स्थिति बेहतर नहीं है तो वह चाहे तो अपने राज्य में लॉकडाउन लगा सकते हैं ,हर विकल्पों पर विचार करते हुए लोग लॉकडाउन लगाने का फैसला उन राज्यों का स्वयं का हो सकता है,एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा सिर्फ भारत की नहीं, अन्य देशों में भी कोविड की नई लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. दूसरे देशों में कोरोना के कारण जितना बड़ा नुकसान हुआ है उसकी तुलना में भारत की आबादी के हिसाब से हमने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि हम यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि भारत ने कोविड से लड़ने में अपेक्षाकृत बेहतर किया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को राज्य सरकारों के साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘देश में रेमडेसिवर दवा और ऑक्सिजन की कमी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.’
लॉकडाउन लगाने पर राज्य खुद करें विचार लॉकडाउन के मामले में शाह की दो टूक….
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
Advertisement