News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

भोपाल में कोरोना से हालात खराब ,24 घंटे112 शवों का अंतिम संस्कार , सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4 लोगों की हुई मौत

राजधानी भोपाल में कोरोना से हालात ज्यादा खराब हैं। बीते 24 घंटे में भोपाल में 1681 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 112 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।भोपाल में एक दिन में 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार,भदभदा पर  बनाए गए 30 नए चितास्थल

हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है। पहली बार एक साथ इतने संक्रमितों की हुई अंत्येष्टि से प्रशासन भी सकते में है, वहीं लोग भी खौफजदा हैं। भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 29% से ऊपर पहुंच गई है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। श्मशान घाटों पर एक के बाद एक शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।132 bodies were cremated in eight days, 75 of these corona patients; Number  of dead bodies has been increasing continuously for the last three days |  आठ दिन में 132 शवों का

एक दिन में मौतों की संख्या 100 के पार
भोपाल के सुभाष नगर विश्रामघाट पर गुरुवार को 50 शव पहुंचे जिसमें 30 शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया । वहीं भदभदा विश्रामघाट पर 88 शव आए। जिसमें 72 को कोरोना के तहत अंत्येष्टि की गई । इसके अलावा झदा कब्रिस्तान में 17 में से 10 शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत दफनाया गया। यानी 112 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।29 corona infected killed in official figures, 42 have been cremated in  Muktidham from Kovid Guideline | सरकारी आंकड़ों में अप्रैल में 29  संक्रमितों की मौत ही बताई; हकीकत- शमशान में 14

Advertisement

कांग्रेस का सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप
कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े में गड़बड़झाला सामने आया है। लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से प्रशासन की नींद उड़ गई है।  वहीं मौत के आंकड़ों ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रहा है। प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सरकार पर मौत के आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाया है। No place in crematorium to burn dead bodies In bhopal covid-19 Patient  death mpny | भोपाल में कोरोना का कहर: शवों को जलाने श्मशान में जगह नहीं,  रिजर्व करनी पड़ रही चिताएं |अजय सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश में कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार मौत के आंकड़ों को नहीं छुपा रही है। जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है उसे भी संदिग्ध माना जा रहा है।सूर्यास्त के बाद शव को जलाना मना है, लेकिन इन तीन स्थानों पर 24 घंटे होता  है अंतिम संस्कार - 24Ghante Online | DailyHunt

24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा केस
राज्य में गुरुवार को 10,166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 53 की मौत हो गई।  3,970 लोग रिकवर होकर घर लौट गए हैं। अब तक यहां 3.73 लाख एक्टिव केस हैं। इनमें 3.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर चल रही रेड को लेकर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब हम साथ आते हैं रेड पड़ती है

News Times 7

अयोध्या पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा संतो के आशीर्वाद ,और रामलला के प्रेरणा से हम दिल्ली में सरकार चला रहे है

News Times 7

AAP ने किया बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान, आरजेडी-JDU ने याद दिलाया गठबंधन की याद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़