News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

विकराल रूप ले चुकी है कोरोना महामारी ,24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 376 नए मरीज मिले

बीते 24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 376 नए मरीज मिले हैं। 93,418 ठीक हुए और 1,037 की मौत हो गई। नए केस का आंकड़ा पिछले साल 16 सितंबर को आए पहले पीक के दोगुना से ज्यादा हो गया है। तब एक दिन में सबसे ज्यादा 97,860 केस आए थे। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख 65 हजार 877 हो गई है। यह 15 लाख के पार हो सकती है, क्योंकि इसमें बीते दो दिन से एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है।Coronavirus Live Updates News In Hindi Covid19 July 11 Unlock 2 Day Eleven,  Coronavirus In Assam, Bihar, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala,  World - Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 8139

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.99 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,037
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 93,418
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.40 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.24 करोड़
  • अब तक कुल मौत: 1.73 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 14.65 लाखcoronavirus live updates in india: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स - एकदिन में  6555 नए मामले, महाराष्ट्र में 2 लाख छह हजार तक पहुंचा कोरोना

UP में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले
उत्तर प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के नए मरीजों के सभी रिकॉर्ड टूट गए। यहां पहली बार 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। यह संख्या 20,512 है। यूपी में 7 अप्रैल को 6,002 केस मिले थे। 8 मार्च को यह संख्या महज 101 थी। इसके बाद इसके अचानक तेजी से बढ़ोतरी हुई। अभी महाराष्ट्र इकलौता राज्य था, जहां 20 हजार से ज्यादा मरीज रोज मिल रहे थे।Covid in India: देश में 24 घंटे में मिले 13823 नए मरीज, अब तक 96.64% लोगों  ने कोरोना को हराया | coronavirus outbreak in india more than 13 thousand  covid infected in

Advertisement

राज्य में बुधवार को 4,517 मरीज रिकवर हुए। इस दौरान 67 मौतें भी हुई हैं। प्रदेश में कुल केस साढ़े सात लाख करीब पहुंच गए हैं। 9,376 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। राज्य में 1.11 लाख एक्टिव केस हैं। यहां 83 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। दिल्ली में भी एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 17,282 केस सामने आए हैं। यहां 104 मरीजों ने दम तोड़ दिया।USA 1459 New Coronavirus Deaths On 20 May Bringing Total To 95 Thousands |  अमेरिका में कोरोना से 24 घंटों में 1,459 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या  बढ़कर 16 लाख के करीब पहुंची

उत्तर प्रदेश में बेड, वेंटिलेटर की भी कमी
UP के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का संकट सामने आने लगा है। पूरे राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 25 हजार डोज मंगवाने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इंजेक्शन की सप्लाई कराने का आदेश दिया है। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ने होम आइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया है।Coronavirus Live Updates India Records Highest Coronavirus In India  Narendra Modi Covid 19 Updates In Hindi - Coronavirus Live Updates: गुजरात  में पिछले 24 घंटे में सामने आए 520 नए मामले, 27

कोरोना अपडेट्स

Advertisement
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन और अन्नपूर्णा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना का RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि बगैर निगेटिव रिपोर्ट लाए किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • झारखंड सरकार ने रांची में प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया है। यहां महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले मजदूरों की मदद की जा रही है।Covid in India: 24 घंटे में मिले 40715 कोरोना केस, 3.45 लाख के पार हुआ  एक्टिव मरीजों का आंकड़ा | Coronavirus outbreak in india more then 40  thousand covid infected 199 death in last 24 hours 23 march
  • कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी करने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को दो अहम फैसले लिए। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिर से इस इंजेक्शन की कीमत 3,500 रुपए हो जाएगी। इतना ही नहीं अप्रैल के आखिर से इसका उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा। इसके लिए 6 और कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी गई है।Coronavirus: 24 घंटे में मिले कोरोना के 38073 हजार नए मरीज, 448 मौतें, अब  तक 85.91 लाख केस | coronavirus outbreak in india more than 38 thousand  covid cases in 24 hours
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने बुधवार को CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला लिया। सरकार ने 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की फिलहाल टाल दी है। सरकार अब 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो छात्रों को 15 दिन का वक्त दिया जाएगा, यानी परीक्षा 15 जून के बाद ही होगी।
  • CBSE की परीक्षाएं टलने के कुछ घंटे बाद राजस्थान सरकार ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखा था। उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला लिया है।Coronavirus India: भारत में 24 घंटे में मिले 61 लाख नए मरीज, 879 की मौत, 12  लाख से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती - ExcelNews - Aapka apna Hindi News Portal
  • कोरोना के कहर के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ में बुधवार को शाही स्नान के मौके पर 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई। अब खबर है कि सरकार कुंभ को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने इस पर मंथन किया है।Coronavirus: 24 लाख के करीब हुए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 67 हजार नए मरीज,  942 मौतें| coronavirus outbreak india tally reaches to nearly 24 lakh more  than 65 thousand case in last 24 hours
  • राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच से एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर एनरिक नॉर्खिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। टीम के ही कगिसो रबाडा प्लेन में 7 घंटे उनके साथ थे। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
    निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
    बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

2019-20बैंक फ्रॉड -दोगुना होकर 1.85 लाख करोड़ रुपय़े, 80% हिस्सा सरकारी बैंकों का

News Times 7

केंद्र सरकार जब तक MSP पर कानून नहीं बनाएगी तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा-राकेश ट‍िकैत

News Times 7

बसंत पंचमी के साथ ब्रज में छाई होली की उमंग, बांके बिहारी मंदिर में बरसा आस्था का रंग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़