News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के 18 शहरों की सड़कों का होगा कायाकल्प,134 करोड़ रुपए होगी लागत

पश्चिम चम्पारण. सूबे के स्टेट हाईवे तथा जिलों की प्रमुख सड़कों को नई रूप रेखा देने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. इस बाबत पथ निर्माण विभाग ने 18 शहरों की सड़कों के लिए 134 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. इससे इन शहरों में सड़कों का निर्माण तथा जर्जर हो चुके सड़कों को नई रूप रेखा मिलेगी. समझने वाली बात यह है कि इसके पहले राज्य सरकार 35 शहरों के लिए तीन चरणों में 488 करोड़ की योजना स्वीकृत कर चुकी है. इसके तहत चयनित शहरों की सड़कों को तो बेहतर बनाया ही जाना है, साथ में इनसे जुड़े पुल-पुलियों की भी आवश्यकतानुसार मरम्मती कराई जानी है.

इन शहरों के लिए दी गई राशि

बता दें कि राज्य के कुछ जिलों में मौजूद सड़कों के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. इनमें पटना, हिलसा, आरा, मधुबनी, बेतिया, बेगूसराय, जमुई, नवादा, सुपौल, पूर्णिया, जहानाबाद, शेखपुरा, छपरा, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद, मोतिहारी तथा सहरसा शामिल है. ठीक इसके विपरित 18 शहर ऐसे हैं जिनमें सड़कों के निर्माण तथा जीर्णोद्धारके लिए हाल ही में राशि वितरित की गई है. इनमें डेहरी-ऑन-सोन, भभुआ, ढाका, झंझारपुर, बेनीपुर, कटिहार, मुंगेर, कोचस, लखीसराय, अरवल, शेरघाटी, गया, बांका, दरभंगा, सीवान, मुजफ्फरपुर, सोनपुर तथा हाजीपुर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू यादव का टूटा रिकार्ड तेजस्वी ने की 1दिन मे 19 रैलियां

News Times 7

बक्सर के अखौरीपुर गोला चौसा पर उड़ायी जा रही है लाकडाउन की धज्जियां, लोग लापरवाह, पुलिस बेपरवाह

News Times 7

गुजरात चुनाव से पहले शाह का AAP पर तंज ,संभव है ‘आप’ उम्मीदवारों का नाम विजयी उम्मीदवारों की सूची में न मिले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़