News Times 7
बड़ी-खबरस्वस्थ

एम्स भुवनेश्वर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीआईपी कल्चर से परेशान होकर प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

कोरोना महामारी से जूझ रहे अस्पतालों में बड़े लोगों और राजनेताओं को मिलने वाले वीआईपी कल्चर भी अब डॉक्टरों को परेशान करने लगा है। एम्स भुवनेश्वर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीआईपी कल्चर से परेशान होकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है।पटना एम्स में नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, विभागाध्यक्ष समेत 3 डॉक्टर बर्खास्त  - 3 doctors, including departmental, sacked for forgery in Patna AIIMS  appointment पीएम मोदी को चिट्ठी में डॉक्टरों ने लिखा कि एम्स जैसे सरकारी अस्पतालों में नौकरशाहों, राजनेताओं और राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को इलाज में मिलने वाली तरजीह को खत्म किया जाए। चिट्ठी में लिखा गया कि सभी लाइफ सपोर्ट, आईसीयू सेवाओं को वीआईपी लोगों के लिए बुक किया जा रहा है।Bhubaneshwar Odisha News Residents Doctors Of Aiims Write To Pm Modi  Against Vip Culture In Hospitals - भुवनेश्वर: वीआईपी कल्चर से परेशान हुए  एम्स के डॉक्टर, पीएम मोदी को चिट्ठी लिख जताई

डॉक्टरों ने आगे लिखा कि यहां तक कि कई लोगों को इसकी जरूरत भी नहीं है लेकिन, उन्हें आइसोलेशन में रखकर काम चलाया जा सकता है। चिट्ठी में डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि अस्पताल में वीआईपी काउंटर खोले जाने की बातें हो रही हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जहां राजनेताओं ने डॉक्टरों की ड्यूटी खत्म होने के बाद भी उन्हें अपने घर बुलाया।

चिट्ठी में डॉक्टरों ने लिखा कि ऐसी सब हरकतों से डॉक्टरों की मानसिक पीड़ा बढ़ती है और कार्यस्थल पर उनकी क्षमता पर भी इसका खासा असर पड़ता है। चिट्ठी में कहा गया कि महामारी की शुरुआत से ही सबसे आगे डॉक्टर हमेशा से खड़े थे और अपना जीवन जोखिम में डाले हुए थे। Coronavirus Covid 19 Cases Today In India Live News Updates Maharashtra  Janta Curfew Other States Corona Cases - Coronavirus India Live: यूपी के  पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले

Advertisement

डॉक्टरों ने आगे कहा कि जब वो या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उन्हें बदलें में लंबी कतारें और अस्पतालों में पहले से भरे बिस्तर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं होता है। यही नहीं डॉक्टरों ने आगे कहा कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इस बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया। अस्पतालों में वीआईपी कल्चर और नेताओं, अफसरों को विशेष सुविधाएं दिए जाने का विरोध करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि यह फ्रंटलाइन वर्कर्स का अपमान है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिल्ली के MCD की स्कूल छत से बच्ची को फेंकने वाली टीचर गीता देशवाल गिरफ्तार

News Times 7

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दो बड़े मंत्रियो पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

News Times 7

अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर उतरेगी राजद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़