News Times 7
बड़ी-खबर

बिहार में100 विधायक ऐसे जो बिना सरकारी मकान के पटना में जैसे-तैसे रह रहे हैं

समस्या यहीं नहीं ख़त्म हो रही है. एक अदद सरकारी मकान के लिए कभी भवन निर्माण मंत्री के यहां तो कभी विधान सभा सचिवालय के विधायक चक्कर काट रहे हैं लेकिन बावजूद इसके बंगले से अभी भी वो दूर हैं.बिहार में सरकारी बंगले के लिए तरस रहे 100 से अधिक विधायक, रिश्तेदार के घर  और होटल में कट रहे दिन more than 100 mla of bihar are waiting for  government bungalow
विधायकों की नाराज़गी जब बढ़ती गई तो बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों को जल्द से जल्द आवास दिलाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. अध्यक्ष भी विधायकों के आवास नहीं मिलने से इतने नाराज थे कि उन्होंने भवन निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए और पूछा कि जब उन्होंने विधायकों के लिए बन रहे सरकारी भवन का निरीक्षण किया था और आदेश भी दिया था कि जल्द से जल्द विधायकों को उनका आवास मुहैया कराया जाए बावजूद इसके आवास अभी तक क्यों नहीं मिल पाया.
Revolt in Yogi govt, over 100 BJP MLAs sit on dharna against their own  government
विधानसभा अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि आवासन योजना के तहत पटना में बन रहे सरकारी आवासों में 62 वैसे फ्लैट्स जिनमें बहुत कम काम ही बचा रह गया है जल्द से जल्द उसे पूरा करा कर विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए ताकि विधायकों को उनका आवास मुहैया कराया जा सके. दरअसल कई विधायक बंगला नहीं मिलने की वजह से किराए पर तो किसी होटल में या फिर अपने नाते-रिश्तेदारों के यहां रुके हुए हैं लेकिन उन्हें समस्या तब आती है जब उनके विधानसभा से बड़ी संख्या में वोटर आ जाते हैं. इसी बात की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष तक अपनी बात के तौर पर विधायकों ने पहुंचाई.Politicians, MPs, MLAs and bureaucrats among those who have not paid bills  to stay at Udaipur circuit house | Hindustan Times
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष  04 जनवरी, 2021 को हुई बैठक तथा स्थल निरीक्षण के बाद इस दिशा में किसी तरह की प्रगति नहीं होने पर नाराज़गी जाहिर कर चुके थे. बैठक में ये भी तय हुआ कि विधान परिषद पुल के 30 आवास भवन निर्माण विभाग में ट्रांसफर किया जाएगा, साथ ही पटना के कंकड़बाग में बहादुरपुर के आवास बोर्ड के 10 फ्लैटों का साज सज्जा कर जल्द से जल्द कराया जाए. साथ ही दारोग़ा  राय पथ में विधायक आवासों को सुसज्जित करने का निर्देश भी दिया गया.  बैठक में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद थे.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बीजेपी ने बांटे अपराधियों को टिकट, प्रत्याशियों के थानों में लगे हैं फोटो कांग्रेस ने गिना दी पूरी लिस्ट-

News Times 7

एमपी में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने पर रोक, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

News Times 7

चीन की नापाक चाल एक बार फिर आई सामने, सीमा के नजदीक बना रहा है डैम, ब्रह्मपुत्र का पानी कर सकता है डायवर्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़