News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

समाजवादी कुनबे में सेंध -मुलायम सिंह यादव की भतीजी को भाजपा ने दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट

यूपी पंचायत चुनाव (UP panchayat Elections) के लिए जिला पंचायत सदस्य के रूप में भाजपा ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की भतीजी संध्या यादव को टिकट देकर एक बार फिर सैफई कुनबे में सेंध लगा दी है. भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें मुलायम सिंह यादव की भतीजी को 18 नंबर वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा की सूची में संध्या यादव (Sandhya Yadav) का नाम आते ही एक बार फिर से मुलायम कुनबे में फूट की तस्वीर दिखाई दे रही है.Up Panchayat Chunav 2021: Bjp Give Ticket To Mulayam Singh Relative Sandhya Yadav - Up Panchayat Election 2021: मुलायम सिंह की भतीजी को भाजपा ने दिया टिकट, देखिए मैनपुरी की सूची -

संध्या यादव मैनपुरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन हैं. संध्या यादव को 2016 में सपा ने टिकट देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था, लेकिन चाचा भतीजे के झगड़े में वह राजनीति का शिकार हुईं और जिला पंचायत अध्यक्ष का पद डगमगाते देख भाजपा का सहारा लिया और भाजपा ने संध्या को टिकट देकर एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.UP Panchayat Chunav 2021: भाजपा ने समाजवादी कुनबा में लगाई सेंध, मुलायम सिंह यादव की भतीजी को दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट| BJP gives ticket to Mulayam Singh Yadavs niece in

नाराज हो गए थे धर्मेंद्र यादव
संध्या यादव ने जिस वक्त भाजपा का दामन साधा था उस वक्त बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पत्र जारी कर कर संबंधों का विच्छेदन कर दिया था. रिश्तो में खटास आई जिसके बाद से भाई बहन की दूरियां बढ़ गईं. सूत्र बताते हैं कि उस वक्त से लेकर अब तक धर्मेंद्र यादव और संध्या यादव के बीच बातचीत भी बंद है.Mulayam daughter in law can contest elections from BJP ticket from Lucknow Cantonment seat - बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ सकती है मुलायम की बहू!साफ है कि कभी सत्ता के शिखर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सैफई कुनबे में दरारें पड़ती नजर आ रही हैं. पहले चाचा भतीजे के रिश्तों में खटास हुई तो अब मुलायम सिंह यादव भतीजी संध्‍या यादव भी अलग रास्‍ता अपना लिया है. साफ है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है और उन्होंने घिरोर के जिला पंचायत वार्ड नंबर 18 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.UP: पंचायत चुनाव में उतरे दिग्गज, धुरंधरों के सहारे नैय्या पार लगाने की जुगत में सियासी दल - UP Panchayat Polls Parties Fielding Lok Sabha and Vidhan Sabha Leader in Panchayat Polls -

Advertisement

सैफई कुनबे में जारी है राजनीति की जंग
समाजवादी पार्टी भले ही विपक्ष में हो, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी से लड़ने से पहले समाजवादी पार्टी को अपने परिजनों और रिश्तेदारों से ही लड़ना पड़ रहा है. दरअसल कभी सैफई परिवार का राजनीति में डंका बजता था, लेकिन अब आपस में ही नूरा कुश्ती चल रही है. भाजपा ने संध्या यादव को टिकट देकर सैफई कुनबे में एक बार फिर सेंध लगा दी है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो

News Times 7

100 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के कारण रिंकू पर चली थी 7 गोलियां ,अब पास की यूपीएससी परीक्षा

News Times 7

पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है तूफान असानी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़