News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, चुकता किया वर्ल्ड कप का हिसाब

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने अपना रौद्र रूप दिखाया. टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरात कर दी. कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ ने आते ही पैर जमा लिया. दूसरे छोर से मैथ्यू शॉर्ट सस्ते में पवेलियन की तरफ लौट गए लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए जॉस इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया.

इंग्लिस ने आते ही बल्ले से हल्ला बोला और घातक अंदाज से भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी. उन्होंने महज 50 गेंद में 110 रन की विस्फोटक पारी को अंजाम दिया. इंग्लिस की इस पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वहीं, स्टीव स्मिथ भी यदि बदकिस्मती से रन आउट का शिकार न होते तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने पहाड़नुमा लक्ष्य रख देती. स्मिथ ने 41 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली. इन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने भारत के सामने 209 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋतुराज गायकवाड़ डायमंड डक का शिकार हो गए. बिना गेंद खेले ही गायकवाड़ रन आउट हो गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने फीयरलेस अंदाज दिखाया, उन्होंने महज 8 गेंद में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 21 रन ठोक दिए. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की सांसे रोक दी. ईशान ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े और 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, दूसरी तरफ सूर्या के बल्ले ने भी आग उगली. स्काई ने 42 गेंद में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 80 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. वहीं, अंत में रिंकू सिंह फिनिशिंग अंदाज दिखाया और आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को 2 विकेट जीत दिला दी

Advertisement

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल भारत ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने पहली बार इस फॉर्मेट में 209 रन का लक्ष्य हासिल किया है. इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया ने 208 रन चेज किए थे

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

दिल्‍ली से देहरादून की 6 घंटे की यात्रा वंदेभारत एक्सप्रेस से मात्र 1 घंटे में होगी पूरी जानिए शिड्यूल

News Times 7

LOCKDOWN के कारण 1.1 करोड़ बच्चों को नहीं मिला मिड-डे मील, देश में कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट

News Times 7

28 वर्ष पहले 12 साल की उम्र में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता को मिला न्याय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़