News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

राज्यपाल के नीचे काम करेंगे मुख्यमंत्री लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी NCTबिल पास ,आप ने कहा यह डर है केजरीवाल का

दिल्ली में सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है जहां दिल्ली के उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री से ज्यादा पावर देने का बिल केंद्र ने लोकसभा और राज्यसभा में पास कर दिया वही जनता की चुनी सरकार को और मुख्यमंत्री को अब केंद्र के नियुक्त राज्यपाल के नीचे काम करना होगा आम आदमी पार्टी ने कहां की जनता की चुनी सरकार को खत्म करना चाहती है राज्यसभा में पास होने के बाद भी लटक सकता है कोई बिल, ये है उदाहरण - bill after rajyasabha cab citizenship amendment bill process tedu - AajTakकेंद्र सरकार हर चुनाव में आम आदमी पार्टी से सीधी लड़ाई में हारकर दिल्ली की जनता से बदला ले रही है केंद्र सरकार चुकी क्षमता सीधे-सीधे लड़कर जीतने का नहीं है इस वजह से उपराज्यपाल की शक्तियों को बढ़ाकर दिल्ली की सरकार को काम करने से रुकने का यह तरीका लाया गया है केंद्र की सरकार हर जगह केजरीवाल से डरी हुई मालूम पड़ती है तभी यह बिल सदन में पास किया गया ! दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने वाला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक (NCT एक्ट) बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया। बिल पेश होने के बाद राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस सहित चार दलों ने बिल का विरोध करते हुए सदन की कार्रवाई से वॉकआउट किया, लेकिन बिल के पक्ष बहुमत होने के बाद उप सभापति ने उसे पास कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है।debate on GNCTD bill in rajya sabha updates: gnctd bill passed in rajya sabha lower house loksabha has already passed it which gives more powers to lg : भारी हंगामे और विपक्ष

संजय सिंह ने कहा- आप के विस्तार से घबराई केंद्र सरकार
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने बिल को अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा कि इस बिल से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। कई राज्यों में आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है। इससे घबराकर ये बिल लाया गया है।Lok Sabha passes NCT Amendment Bill empowering Delhi L-G; Kejriwal says 'insult to Delhi'

SP सांसद ने बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (SP) से सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने बिल के विरोध में संसद की कार्रवाई से वॉकआउट किया। उन्होंने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये बिल असंवैधानिक है। YSR कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने भी राज्यसभा से वॉकआउट किया।

Advertisement

BJD सांसद ने विरोध में वॉकआउट किया
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) से सांसद प्रसन्ना आचार्य ने भी बिल के विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने तय किया है कि वो इस बिल का समर्थन नहीं करेगी। ये बिल चुनी हुई सरकार की ताकत को कम करता है। बिना किसी हंगामे के हम सदन से वॉकआउट कर रहे हैं।NCT बिल राज्यसभा में भी पास, कांग्रेस और आप सहित कई दलों ने किया विरोध - nct bill also passed in rajya sabhaलोकसभा में 22 मार्च को पास हो चुका बिल
लोकसभा में 22 मार्च को NCT एक्ट पास हो चुका है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसे पेश किया था। यह बिल चुनी हुई सरकार के मुकाबले उपराज्यपाल के अधिकारों को बढ़ाता है। बिल में प्रावधान है कि दिल्ली सरकार को कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले LG की राय लेना जरूरी होगा।Process of usurping legal rights of Delhi has just begun, GNCTD Bill is autocratic, undemocratic

लोकसभा में बिल पेश करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि ये बिल लाना जरूरी हो गया है। दिल्ली सरकार का स्टैंड कई मुद्दों पर क्लियर नहीं रहा है, इसलिए कुछ मामले अदालतों में भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इसे राजनीतिक विधेयक नहीं कहना चाहिए। दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश है। इस बिल से प्रशासन के कामकाज का तरीका बेहतर होगा।

रेड्डी ने कहा था- LG को कामकाज के बारे में जानने का हक
रेड्डी ने कहा था कि 1996 से केंद्र और दिल्ली की सरकारों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। सभी मतभेदों को बातचीत के जरिए हल किया गया। 2015 के बाद से कुछ मुद्दे सामने आए हैं। कई मामलों में दिल्ली हाई कोर्ट में मामले दायर किए गए। इनमें कुछ फैसले भी आ चुके हैं। कोर्ट ने यह भी फैसला दिया है कि सिटी गवर्नमेंट के एग्जीक्यूटिव इश्यू पर LG को सूचना दी जानी चाहिए।NCT bill also passed in Rajya Sabha: 4 parties including Congress walkout before voting, AAP said black day for democracy | Bread & Butterकेजरीवाल सरकार कर रही विरोध
बिल पास होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि GNCTD अमेंडमेंट बिल पास होना दिल्ली के लोगों का अपमान है। यह विधेयक उन लोगों से अधिकार छीनता है, जिन्हें लोगों ने वोट देकर चुना है और जो लोग हार गए थे, उन्हें दिल्ली चलाने के लिए शक्तियां देता हैं। BJP ने लोगों को धोखा दिया है।delhi lg bill passed in lok sabha : delhi lg power enhances bill passed in lok sabha :दिल्ली में LG की पावर बढ़ाने वाला बिल लोकसभा में पास, केजरीवाल भड़के- भाजपा नेNCT एक्ट में क्या संशोधन किया?
NCT एक्ट से जुड़ा एक संशोधित बिल लोकसभा से पास हो चुका है। इसके तहत दिल्ली के उपराज्यपाल को कुछ अतिरिक्त शक्तियां मिलेंगी। इसके बाद दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल से कुछ मामलों में मंजूरी लेनी जरूरी हो जाएगी। संशोधित बिल के मुताबिक, दिल्ली सरकार को विधायिका से जुड़े फैसलों पर LG से 15 दिन पहले और प्रशासनिक मामलों पर करीब 7 दिन पहले मंजूरी लेनी होगी, इसे लेकर ही दिल्ली सरकार आपत्ति जता रही है।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

136 MLA पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस, 41 फीसदी विधायक राजद में हैं.

News Times 7

कम होती जा रही है कोरोना की रफ्तार, 24घंटे मे 3.10लाख नए संक्रमित, वही 4075 की गयी जान

News Times 7

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे ,विरोध करते 4500 कार्यकर्ता गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़