News Times 7
अध्यात्मब्रे़किंग न्यूज़

हरिद्वार कुंभ में आने वाले को 72 घंटे पहले तक की कोविड19 निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी साथ

अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले तक की कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह बात बुधवार को हाईकोर्ट के साथ हुई वीडियो काॅफ्रेंसिंग के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मीडिया से कही है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।वहीं कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कुंभ आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है। जिसके तहत वह कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं।haridwar mahakumbh 2021: devotees coming to hariswar kumbh have to bring a  negative kovid report हरिद्वार महाकुंभ के लिए SOP जारी श्रद्धालुओं को साथ  में लानी होगी कोरोना निगेटिव ...

इसका मतलब अब आपको कुंभ में आने के लिए कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा। कुंभ में आने की चाह रखने वालों के पास इन दोनों में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कुंभ के दौरान राज्य और केंद्र की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसे लेकर उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार या गुरुवार को कुंभ को लेकर एसओपी भी जारी कर दी जाएगी। कोर्ट ने ये भी आदेश दिए कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को हरिद्वार में ही रहना होगा। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं पर नजर रखनी होगी।उत्तराखंड: हरिद्वार कुंभ के लिए इतने करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत, जाने। - News  Way: Uttarakhand, Uttar Pardesh, Delhi News Portal

सरकार बढ़ाएगी कुंभ में कोविड परीक्षण का दायरा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि कुंभ में आने वालों को कोविड आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है। कहा था कि लेकिन सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Advertisement

केंद्र की ओर से चिंता जताने के बाद अब प्रदेश सरकार हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गाइडलाइन के हिसाब से कोविड परीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश अपनी क्षमता के हिसाब से परीक्षण की संख्या बढ़ाएगा। chief minister cm trivendra singh rawat said centre government sop would be  strictly implemented uttarakhand government to issue guideline for maha  kumbh haridwar 2021 - कुंभ पर CM त्रिवेंद्र ने कहा- केंद्र

यहां प्रतिदिन 50 हजार रेपिड एंटीजन टेस्ट और पांच हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अब परीक्षण की संख्या बढ़ाने जा रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि परीक्षणों की संख्या को कितना बढ़ाया जाएगा।

अभी तीन शाही स्नान बाकी हैं और शाही स्नान के दौरान लाखों लोग हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार को एक ही दिन में बड़ी संख्या में परीक्षण का बंदोबस्त करना होगा या श्रद्धालुओं को आने से रोकना होगा।
कोविड से बचाव जरूरी, जांच-टीकाकरण भी बढ़ाए सरकार
कुंभ स्नान में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को संत समाज ने सकारात्मक कदम बताया है। संतों ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इससे बचाव सबसे पहले जरूरी और सबकी जिम्मेदारी है। दिव्य और भव्य कुंभ आयोजन के लिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सरकार संतों और श्रद्धालुओं के टीकाकरण और जांच का दायरा बढ़ाए। Maha Kumbh 2021: हरिद्वार महाकुंभ में होने वाले शाही स्नान की तारीखों का  ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट - Maha kumbh dates announced of shahi snan for  haridwar kumbh in see full

Advertisement

केंद्र सरकार ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) में 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता की थी। इसी एसओपी को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लागू किया। लेकिन सत्ता में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसमें ढील दे दी। उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कुंभ स्नान के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण के प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया है। कुंभ एक अप्रैल से लागू होगा और एक महीने चलेगा। संतों ने कहा कि संतों और श्रद्धालुओं को धार्मिक भावना से ऊपर उठकर कोविड से सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।हरिद्वार महाकुंभ:2021 में आयोजन चार के बजाय दो माह का; रजिस्ट्रेशन  अनिवार्य, मेले में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट पर विचार - HamaraGhaziabad

सरकार के फैसले पर संतों की राय 
संतों और श्रद्धालुओं के लिए कोविड से बचाव जरूरी है। जब सभी स्वस्थ होंगे तभी दिव्य और भव्य कुंभ होगा। अखाड़ों में कैंप लगवाकर सभी संतों की कोरोना जांच कराई जाएगी। यदि कोई संत पॉजिटिव आता है तो उसे आइसोलेट कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को भी अपनी सुरक्षा के प्रति ध्यान देने की जरूरत है।
-श्रीमहंत रविंद्रपुरी, सचिव अखाड़ा श्री निरंजनीHaridwar Kumbh 2021: Magha Purnima on February 27 Kumbh Mela 2021 know sahi  snan date 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा से लगने जा रहा है कुंभ मेला, जानिए कितने  हैं शाही स्नान?

कोरोना घातक है। दोबारा संक्रमण बढ़ना चिंताजनक है। श्रद्धालुओं और संतों को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। मास्क, सैनिटाइजेशन और जांच जरूरी है। जूना अखाड़ा के सैकड़ों संतों की जांच हो चुकी है। आह्वान और अग्नि अखाड़ों के संतों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है।
-श्रीमहंत हरिगिरि, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक जूना अखाड़ाHaridwar Kumbh Mela 2021 SOP to be followed by all incoming passengers into  Uttrakhand । कुम्भ-2021: उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रीगण कृपया ध्यान दें,  उत्तर रेलवे ने दी ये अहम जानकारी -

Advertisement

कोरोना से बचाव सबसे पहले है। समाज को खतरे में डालना कतई ठीक नहीं है। दिव्य और भव्य कुंभ भीड़ से नहीं बल्कि सुरक्षा से होगा। किन्नर अखाड़ा के 90 संतों का टीकाकरण हो चुका है। अप्रैल में पहुंचने वाले संतों का भी सबसे पहले टीकाकरण कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को भी कोविड जांच करानी चाहिए।
-लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ाUttarakhand CM Trivendra Rawat says Corona is a big challenge but will not  let the impact of it fall on Haridwar Kumbh Mela | कोरोना एक बड़ा चैलेंज,  लेकिन कुंभ मेले कीकोरोना महामारी है। संत हो या श्रद्धालु सभी को धार्मिक भावना से ऊचर उठकर पहले सुरक्षा देखनी चाहिए। यदि कोविड निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर रही तो कोई गलत नहीं है। वैसे भी हैजा जैसी महामारी से बचाव के लिए जब टीकाकरण हुआ था उस वक्त भी मेलों में श्रद्धालुओं के लिए टीके की पर्ची की अनिवार्यता थी।
-महंत बाबा हठयोगी, दिगंबर अणी अखाड़ा

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

वित्त मंत्रालय ने जारी की GST क्षतिपूर्ति, राज्यों को दिए 6000 करोड़ ,अब तक 95000 करोड़ की राशि की जा चुकी है जारी

News Times 7

कांग्रेस ने.एस. शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया

News Times 7

बिहार के सियासी रण देश के सबसे राजनीतिक जादुगर की इंट्री

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़