News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी के नेतृत्व में रणक्षेत्र बना पटना, विधानसभा घेराव के बहाने जमके मचाया कार्यकर्ताओं ने उत्पात

 Bihar बेरोजगारी, अपराध, महंगाई एवं अशिक्षा के मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के मंगलवार को निकाले गए बिहार विधानसभा मार्च के दौरान राजधानी पटना में जमकर उपद्रव हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया था कि राजद विधानसभा मार्च और विधानसभा के घेराव का इरादा छोड़कर गर्दनीबाग में धरना दे।RJD Bihar Vidhansabha March: RJD go on rampage on Patna roads, Tejashwi  Yadav and Tej Pratap Yadav taken into custody इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की अपील पर बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। पुलिस ने उन्‍हें रोका तो पटना का डाकबंगला चौराहा रणक्षेत्र बन गया। वहां पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया। इससे बात नहीं बनी तो लाठियां भी भांजीं। खास बात यह है कि राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे की लाठियों से पुलिस वालों की पिटाई की। उपद्रव के दौरान मीडिया कर्मियों को भी चोटें आईं।HIGHLIGHTS of RJD Vidhansabha March: पुलिस से भिड़ी RJD, पथराव व लाठीचार्ज  के बीच दर्जनों घायलआज बिहार विधानसभा घेराव के बहाने तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में जमकर विधानसभा के बाहर उत्पात मचाया गया इस उत्पाद में जमकर लाठी-डंडे और ईट पत्थर चलें जहां कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं तो कितनों के सर फट कर खून निकलने लगे वही कार्यकर्ताओं के उत्पाद में पुलिस बलों पर भी लाठी-डंडों ईट पत्थरों से प्रहार किया गया आज बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा को भी विपक्ष के विधायकों ने बंधक बना लियाvidhansabha gherav rjd live bihar breaking news tejashwi yadav live news  update patna upl | RJD Vidhansabha March: विधानसभा मार्च में बवाल के बाद  तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में, RJD ...

बवाल थमने के बाद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी अपने कई विधायकों के साथ विधानसभा मार्च में शामिल होने गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पहुंचे थे। हालांकि, डाकबंगला चौराहे पर हो रहे बवाल के दौरान दोनों नेता वहां नहीं पहुंच सके थे। दोनों नेता जेपी गोलंबर से आगे बढ़ते हुए जब डाकबंगला चौराहा तक पहुंचे तो वहां दो राउंड पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के बाद मामला कुछ हद तक शांत हो गया था। दोनों नेताओं ने डाकबंगला चौराहा पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की।Bihar: पटना में RJD कार्यकर्ताओं का उपद्रव, हिरासत में लिए गए तेजस्वी और  तेजप्रताप,rjd workers fiercely create ruckus on road of patna

Advertisement

तेजस्‍वी और तेज प्रताप को हिरासत में लेने के बाद थमा मामला

बवाल थमने के बाद पटना पुलिस के अधिकारियों ने तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव से आंदोलन खत्‍म करने की अपील की। इसके बाद दोनों नेता पुलिस की बस में जाकर सवार हो गए। राजद कार्यकर्ता अपने नेता को पुलिस के साथ नहीं जाने देने पर अड़ गए और बस को घेरकर खड़े हो गए। दोनों नेताओं के समझाने पर कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस उन्‍हें लेकर गांधी मैदान की ओर रवाना हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों नेताओं को छोड़ दिया जाएगा।बिहार: CAA और NPR के विरोध में विपक्ष ने 29 जनवरी को बुलाया बंद - patna  opposition human chain bharat band 29 january caa npr - AajTak

हेलमेट पहनकर नजर आए तेज प्रताप यादव

Advertisement

तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव इस मार्च में शामिल होने के लिए एक पिकअप वैन पर सवार होकर आए थे। दोनों नेता जेपी गोलंबर से इसी वाहन पर डाकबंगला चौराहे के लिए रवाना हुए। पूरे रास्‍ते दोनों नेता वाहन पर सवार होकर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे। डाकबंगला चौराहे पर जब इनकी गाड़ी पहुंची तो तेज प्रताप यादव हेलमेट लगाए नजर आए, हालांकि बाद में उन्‍होंने अपना हेलमेट उतार दिया। वे अपने हाथा में पिता लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर लिये हुए थे।DBN News - Latest Bihar News in Hindi

जेपी गाेलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए कार्यकर्ता

प्रशासन ने राजद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जेपी गोलंबर पर ही बैरिकेडिंग कर दी थी। हालांकि, वहां बैरिकेडिंग को तोड़कर आंदोलनकारी आगे बढ़ गए। जब तेजस्‍वी और तेज प्रताप मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे पर इन्‍हें रोकने की पूरी व्‍यवस्‍था कर ली। प्रशासन ने पहले ही तय कर लिया था कि यहां से आंदोलनकारियों को किसी हालत में आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। यहां समझाने पर जब राजद कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्‍तेमाल शुरू किया।पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं का उत्‍पात, पुलिस और मीडियाकर्मियों की  पिटाई

Advertisement

रोड़ेबाजी शुरू हुई तो पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

डाकबंगला चौराहे पर स्थिति काे नियंत्रित करने के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने रोड़ेबाजी शुरू की तो पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने भी अपने पार्टी के झंडे में लगाकर लाए गए डंडों से पुलिस वालों को पीटा। इस सारे घटनाक्रम के दौरान तेजस्‍वी और तेज प्रताप जेपी गोलंबर तक तो आ गए थे, लेकिन डाकबंगला चौराहे पर नहीं पहुंच पाए थे। इस दौरान हुई झड़प में राजद कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस वाले और मीडिया कर्मी भी चोटिल हो गए। बवाल के दौरान कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। हंगामे के दौरान फ्रेजर रोड और डाकबंगला चौराहे की सभी दुकानें बंद हो गई थीं।Bihar: पटना में RJD कार्यकर्ताओं का उपद्रव, हिरासत में लिए गए तेजस्वी और  तेजप्रताप,rjd workers fiercely create ruckus on road of patna

राजद नेता ने लगाया बाहरी लोगों पर रोड़ेबाजी का आरोप

Advertisement

राजद नेताओं ने कहा कि आंदोलन को भटकाने के लिए बाहरी लोगों ने रोड़ेबाजी की। यह रोड़ेबाजी फ्रेजर रोड में एक निजी परिसर से की गई। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज का बहाना मिला। राजद नेताओं ने कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा है।

Advertisement

Related posts

bihar-विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को बनाया बंधक

News Times 7

Newdelhi-तीसरी लहर का प्रशासन पर हुआ असर एक ही साथ 1000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

News Times 7

यूपी की राजनीती का पारा चढाने अयोध्या पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, साधु-संतों से करेंगे मुलाकात, फिर रामलला के करेंगे दर्शन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़