News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कांग्रेस ने बदली राज्यों की कमान जानिए कौन कहां का बना प्रभारी

नई दिल्‍ली. कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्‍यों की इकाई में बड़े फेरबदल किए हैं. गुजरात, मुंबई , हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना को नए अध्‍यक्ष व प्रभारी मिले हैं. राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. शक्ति सिंह गोहिल पहले दिल्ली और हरियाणा के प्रभारी थे. गौरतलब है की गुजरात के कई लीडर्स ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किए जाने की मांग की थी. गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रभारी रघु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं गुजरात के ही लीडर दीपक बाबरिया को शक्ति सिंह गोहिल की जगह हरियाणा और दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है.

पुडुचेरी में भी नया कांग्रेस अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। सांसद वी वैथिलिंगम को ये जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. महाराष्ट्र में भी फेरबदल करते हुए युवा नेता वर्षा गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले भाई जगताप मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष थे. सूत्रों के अनुसार जल्द ही महाराष्ट्र का प्रभारी भी बदला जाएगा और एच के पाटिल की जगह किसी और को प्रभारी बनाया जाएगा. बता दें कि एच के पाटिल कर्नाटक सरकार में मंत्री बनाये गये हैं और एक व्यक्ति एक पद के आधार पर उनको संगठन की जिम्‍मेदारी नहीं दी जाएगी.
इन राज्‍यों में जल्‍द फेरबदल होंगे
वही, चुनावी राज्य तेलंगाना में भी दो सचिव नियुक्त किए गये हैं. कर्नाटक के युवा नेता मंसूर अली खान को प्रभारी सचिव बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में जल्द और बड़े फेरबदल होंगे. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उड़ीसा के प्रभारी भी बदले जाएगे.
Advertisement

Related posts

56 साल बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

News Times 7

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी मुश्किल में -पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल

News Times 7

श्रीलंका के खिलाफ टीम ऐलान से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत, कहा अब सेलेक्टर्स करेंगे फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़