News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

असम में गरजे राहुल बोले- मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता ,भाजपा उद्योगपतियों के लिए काम करती है

राहुल गांधी आज असम के डिब्रूगढ़ में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वह डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने बिना नाम लिए आरएसएस पर हमला बोला। साथ ही, बेरोजगारी, सीएए और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे उठाए। बता दें कि राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, तिनसुकिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ दिन पहले असम का दौरा कर चुकी हैं। उस दौरान बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। Rahul Gandhi Said We Will Not Allow Caa To Implement In Assam After Coming  To Power - सत्ता में आने के बाद हम असम में लागू नहीं होने देंगे सीएए :  राहुल गांधी -
राहुल गांधी ने आरएसएस पर साधा निशाना
राहुल गांधी बोले, ‘अगर आपको लगता है कि लोकतंत्र को नकारा जा रहा है। युवाओं युवा बेरोजगार हैं। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएए आ रहा है। असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए। नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है। लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए। अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए। जब आपको लगता है कि आपका राज्य लूटा जा रहा है तो आपको युद्ध लड़ना चाहिए, लेकिन प्यार से, लाठी-पत्थरों से नहीं।’ Rahul Gandhi in Assam: Rahul Gandhi in Assam: असम में गरजे राहुल गांधी, 'हम  दो हमारे दो' सुन लो... कुछ भी हो जाए CAA लागू नहीं होने देंगे - rahul  gandhi reaches

राहुल गांधी ने किए ये पांच वादे
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने चाय बागान के मजदूरों को 351 रुपये दिहाड़ी दिलाने का वादा किया था, लेकिन उन्हें 167 रुपये ही मिल रहे हैं। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। मैं झूठ नहीं बोलता हूं। आज मैं आपको पांच वादों की गारंटी देता हूं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम चाय बागान के मजदूरों को 365 रुपये दिहाड़ी दिलाएंगे। सीएए के खिलाफ खड़े रहेंगे। पांच लाख नौकरियों के मौके बनाएंगे। 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और घरेलू महिलाओं को दो हजार रुपये दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि चाय उद्योग के लिए हम विशेष मंत्रालय बनाएंगे, जो आपके मुद्दों को सुलझाएगा। हमारा घोषणा पत्र चाय कारोबार से जुड़े लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद बनाया गया है। इसे बंद दरवाजों के पीछे बैठे लोगों ने तैयार नहीं किया।Congress will never implement CAA when comes to power Assam: Rahul Gandhi |  Rahul Gandhi ने कहा-'Assam में CAA लागू नहीं होगा', BJP ने दिया करारा जवाब  | Hindi News, देश

मेक इन इंडिया पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन जब आप मोबाइल फोन, शर्ट्स आदि चेक करते हैं तो उस पर मेड इन असम और इंडिया की जगह मेड इन चाइना लिखा होता है। भाजपा यह नहीं कर सकती, क्योंकि वह उद्योगपतियों के लिए काम करती है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

CBI Raids: लालू-राबड़ी के आवास सहित कई ठिकानों पर CBI की रेड, आरआरबी में गड़बड़ी को लेकर हो रही जांच, रिश्तेदारों तक पहुंची आंच

News Times 7

LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे अब WhatsApp पर करें पता, मिलेगी 11 सर्विस, इन स्टेप्स को करें फॉलो

News Times 7

चंद्रयान-3 की ISRO के साइंटिस्ट बोले- टचडाउन से 2 घंटे पहले होगा तय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़