News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

CBI Raids: लालू-राबड़ी के आवास सहित कई ठिकानों पर CBI की रेड, आरआरबी में गड़बड़ी को लेकर हो रही जांच, रिश्तेदारों तक पहुंची आंच

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंची पर CBI की टीम पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की रेड हुई है.indore cbi raid: Latest News & Videos, Photos about indore cbi raid | The  Economic Times - Page 1

मिली जानकारी के अनुसार आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की रेड हुई है. देश में 15 जगहों पर रेड की खबर है. पटना स्थित 10 सर्कुलर आवास पर राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव मौजूद हैं.

सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप और राबड़ी देवी दोनों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव और राबड़ी देवी के पटना, गोपालगंज, दिल्ली, भोपाल समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.CBI raids at Lalu Prasad Yadav's premises: All you need to know | India  News,The Indian Express

Advertisement

जानें किस मामले में चल रही छापेमारी 

बता दें कि 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी. सीबीआई की रेड को लेकर जो जनकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था. इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. इसी सिलसिले में लालू यादव को लेकर दिल्ली और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.CBI raids former residences of Haryana CM Hooda and others in Rs1,500 crore  land scam case

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. लालू यादव वर्तमान में दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी पटना में अपने आवास पर ही हैं. माना जा रहा है कि सीबीआई रेड के बाद लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें, फिलहाल लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रचेल के साथ किसी सेमिनार में शामिल होने लंदन गए हुए हैं.CBI Raids: CBI raids at many locations including Lalu-Rabri's Patna,  investigation is going on regarding irregularities in RRB

Advertisement

लालू-राबड़ी के करीबियों के घर भी CBI की रेड

इसी क्रम में सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव के गोपालगंज स्थित तीन करीबी रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी करने पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटावा गांव में लालू प्रसाद यादव के करीबी हृदयानंद यादव, देवानंद यादव और अशोक यादव के घर पर सुबह 8 बजे से ही छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब ये लोग ट्रांसपोर्टर थे. सीबीआई सूत्रों के अनुसार इन्हीं लोगों के माध्यम से गोपालगंज के अन्य लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाई गई थी.Misappropriation of government funds: CBI raids multiple locations in  Manipur, Mizoram, Haryana | India News – India TV

Advertisement

बता दें, लालू के रिशतेदारों के घर सीबीआई की टीम करीब 4 घंटे से छापेमारी कर रही है. इन परिवारों के कई सदस्य रेलवे में भी नौकरी करते हैं. बताया जा रहा है कि यह लालू प्रसाद यादव की बहन का घर है. सीबीआई के साथ यहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार ये रिश्तेदार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई से गांव में गहमागहमी का माहौल है.CBI raids Lalu and family's 12 premises over railway hotel tender  'irregularities' | Latest News India - Hindustan Times

लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में पसरा है सन्नाटा

वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है. सीबीआई की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई के विशेष सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसमें अब तक की कार्रवाई में बैंक के पासबुक, जमीन के दस्तावेज और रेलवे में नौकरी से जुड़े कई कागजात मिले हैं. फिलहाल तो लोगों से पूछताछ की जा रही है. ऐहतियात तौर पर मकान को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पटना में 10 करोड़ की लूट, पिस्टल तान अपराधी बैग में भर ले गए ज्वेलरी; आज नहीं खुलेंगी दुकानें

News Times 7

दिल्ली में पुरानी शराब नीति दोबारा होगी लागू – डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ऐलान

News Times 7

बिहार – CM सिक्योरिटी से लेकर ATS तक की होगी जिम्मेवारी संभालेंगी बिहार पुलिस की 92 जांबाज लेडी कमांडो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़