News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

AIMIM चीफ ओवैसी को लगा तगड़ा झटका , AIMIM के बंगाल संयोजक जमीरुल हसन ने पार्टी को कहा अलविदा ,ममता को समर्थन

पश्चिम बंगाल में सियासी उलटफेर का दौर जारी है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, एआईएमआईएम के बंगाल संयोजक जमीरुल हसन ने पार्टी को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि अब वह स्वतंत्र पार्टी इंडियन नेशनल लीग में शामिल होंगे, जो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन देगी।बंगाल के चुनावी दंगल से 'गायब' हुए ओवैसी, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी  पार्टी | NewsTrack Hindi 1
ओवैसी पर लगाया यह आरोप
एआईएमआईएम के बंगाल संयोजक सैयद जमीरुल हसन ने पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2015 में हम एआईएमआईएम में शामिल हुए थे। हमने काफी मेहनत की और पार्टी को राज्य के 20 जिलों तक फैलाया। हालांकि, अब महसूस हो रहा है कि ओवैसी साहब हम लोगों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि हमारी गिरफ्तारी पर उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा। Owaisi's AIMIM to contest Bengal polls, TMC calls it BJP's B team
इस वजह से नाराज हुए हसन
सूत्रों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी जनवरी 2021 के दौरान फुरफुरा शरीफ गए थे और पीरजादा अब्बास सिद्दकी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद से जमीरुल हसन नाराज चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने एआईएमआईएम से अलग रास्ता अख्तियार कर लिया।
टीएमसी पर लगाया धमकाने का आरोप
जमीरुल हसन ने कहा कि हमें टीएमसी की ओर से ऑफर भी मिला था, लेकिन ओवैसी साहब के लिए हमने उसे ठुकरा दिया था। उन्होंने बताया कि हमारी गिरफ्तारी से पहले टीएमसी के मंत्री ने हमसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि इस मीटिंग के बाद आपके पास दो रास्ते हैं। पहला रास्ता आपको राज्यसभा ले जा सकता है और दूसरा जेल। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि अगर आप एमआईएमआईएम को छोड़ते हैं तो हम आपको राज्यसभा भेज सकते हैं। मैंने जवाब दिया कि कौम के लिए हम कुछ भी छोड़ सकते हैं। बंगाल में नए दोस्त बनाने की तैयारी में ओवैसी - How Owaisi's AIMIM is aiming  for a national footprint - AajTak
इस पार्टी का थामा दामन
जमीरुल हसन ने बताया कि अब हमने इंडियन नेशनल लीग का दामन थाम लिया है। इस पार्टी में जाने का मकसद यही है कि अब मैं वहां-वहां जाऊंगा, जहां-जहां ओवैसी साहब की पार्टी है। वहां से उनको पैक करके हैदराबाद भेजूंगा। मैं भारत के मुसलमानों को ओवैसी साहब का असली चेहरा दिखाना चाहता हूं।

Advertisement

Related posts

UPI पेमेंट करने पर बार- बार PIN डालने का झंझट खत्म

News Times 7

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जो बहुत घातक है जानिऐ विशेष

News Times 7

गंगा बेसिन क्षेत्र में अलर्ट जारी ,गंगा में नहाने से भी फैल सकता है कोरोना, 15 दिनों तक गंगा स्नान से बनाकर रखें दूरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़