News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

नई स्क्रैप पॉलिसी कब से लागू होगी ? आपकी पुरानी कार कब हो जाएगी कबाड़? जानें….

नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान केंद्र सरकार ने कर दिया है। सरकार की तरफ से कार बेचने वाली कंपनियों को सलाह दी गई है कि वे स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी पर 5 फीसदी छूट दें। इस तरह से जो वाहन अपने लाइफ साइकल के अंत में पहुंच चुके हैं, उन पुराने वाहनों पर 10-15 फीसदी तक के कुल फायदों का लाभ लिया जा सकता है।what you should do if your car older than 15 years amid new scrappage policy  | अगर आपका व्हीकल 15 साल पुराना हो गया है तो क्या करें?

  1. नई स्क्रैप पॉलिसी कब से लागू होगी?
    नई स्क्रैप पॉलिसी 1 अक्टूबर 2021 से लागू होगी।
  2. नई स्क्रैप पॉलिसी से लोगों का क्या फायदा होगा?
    नई पॉलिसी के तहत स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी खरीदते वक्त 5 फीसदी छूट जाएगी। गाड़ी स्क्रैप करने पर कीमत का 4-6 फीसदी मालिक को दिया जाएगा। इसके साथ ही नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी।If Your Cars Registered In Delhi-ncr, Know What Will Be The Impact Of New  Vehicle Scrappage Policy On Your Car - क्या आप दिल्ली-एनसीआर के इन शहरों  में रहते हैं, जानें आपकी गाड़ी पर सरकार ...
  3. क्या रोड टैक्स में कोई फायदा मिलेगा?
    नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत नई गाड़ी लेने पर रोड टैक्स में 3 साल के लिए 25 फीसदी तक छूट की बात कही गई है। राज्य सरकारें प्राइवेट गाड़ियों पर 25 परसेंट और कमर्शल गाड़ियों पर 15 परसेंट तक छूट दे सकते हैं।
  4. नई पॉलिसी के तहत कितने साल तक गाड़ी चला सकेंगे?
    नई स्क्रैप पॉलिसी में डीजल और पेट्रोल के प्राइवेट वाहनों के लिए 20 साल तक चलने की इजाजत दी गई है। 20 साल से अधिक पुराने प्राइवेट व्हीकल यदि ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट पास करने में फेल हो जाते हैं या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रिन्यू नहीं कराते हैं तो 1 जून 2024 से खुद से रजिस्ट्रेशन खत्म हो जाएगा। फिटनेस में फेल होने पर गाड़ी स्क्रैप की जाएगी। हालांकि प्राइवेट वाहनों को सुधार का एक मौका दिया जाएगा। उसके बाद भी फिटनेस में फेल होती है तो गाड़ी स्क्रैप करनी पड़ेगी। 1 अप्रैल से 2023 से 15 साल पुराने कमर्शल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाएगा।बजट 2021-22: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया नई वाहन कबाड़ नीति का  एलान, निजी वाहन अब 5 साल ज्यादा चला सकेंगे
  5. कैसे पता लगेगा कि गाड़ी स्क्रैप हो गई है?
    सरकार का कहना है कि गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए पीपीपी आधार पर ऑटोमैटिक टेस्ट सेंटर और स्क्रैप सेंटर खोले जाएंगे। कोई वाहन इस ऑटोमैटिक टेस्ट को पास करने में नाकाम रहता है तो उसे सड़कों से हटाना पड़ेगा या भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
  6. नई स्क्रैप पॉलिसी से सरकार का क्या फायदा होगा?
    जब लोग पुरानी गाड़ियां स्क्रैप करेंगे और नई गाड़ियां खरीदेंगे तो इससे सरकार को सालाना करीब 40 हजार करोड़ का जीएसटी आएगा। इससे सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी।vehicle scrappage policy: Budget 2021: kabad niti se kaise sudharegi aapake  shahar ki aabohava, samajhiye har ek bat, Budget 2021: कबाड़ नीति से कैसे  सुधरेगी आपके शहर की आबोहवा, समझिए हर एक
  7. नई स्क्रैप पॉलिसी में विटेंज कारों का क्या होगा?
    नई पॉलिसी में विंटेज कारों को शामिल नहीं किया जाएगा।
  8. इस पॉलिसी के दायरे में कितनी गाड़ियां आएंगी?
    इस पॉलिसी के दायरे में 20 साल से ज्यादा पुराने लगभग 51 लाख हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और 15 साल से अधिक पुराने 34 लाख अन्य एलएमवी आएंगे। इसके तहत 15 लाख मीडियम और हैवी मोटर वाहन भी आएंगे जो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं और वर्तमान में इनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है।

    निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
    बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मायावती दिखाएंगी मुख्तार अंसारी और अफजाल को बाहर का रास्ता

News Times 7

बिहार के आरा स्टेशन के पास AC बोगी में सफर कर रहे असम के कारोबारी का एक करोड़ का सोना गायब

News Times 7

वडोदरा की हरणी झील में नाव डूबने से 14 लोगों की मौत, 10 छात्र घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़