News Times 7
बड़ी-खबररेलवे

होली में घर जाने वालों की राह आसान ,रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय

रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलेंगी। इससे पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, गोरखपुर, वैष्णो देवी के लिए व निजामुद्दीन स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।   Hazrat Nizamuddin - Pune Puja AC SF Special/04418X News - Railway Enquiry

आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन 22 से
रेलवे ने ट्रेन संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार के बीच चलाने का निर्णय लिया है। 22 मार्च से ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को शाम 6:15 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह यह ट्रेन 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में  04031 वाराणसी से आनंद विहार के लिए 21 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को ट्रेन चलेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।जोगबनी के दैनिक स्पेशल आज से 
आनंद विहार से ही दूसरी ट्रेन जोगबनी के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04036 आनंद विहार से जोगबनी के लिए दैनिक स्पेशल 19 मार्च से सुबह 8.10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जंक्शन, नवगछिया, कटिहार जंक्शन, पूणिया जंक्शन, अररिया कोर्ट और फारबिसंगज जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । Bandra Terminus - Delhi Sarai Rohilla Garib Rath Special/02216 News -  Railway Enquiry

लखनऊ के लिए दो ट्रेनें
इसी तरह आनंद विहार से ही एक अन्य ट्रेन लखनऊ के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट 24 मार्च से रात के 8:10 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा 04421 लखनऊ-आनंद विहार 23 मार्च से रात के 9.20 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ के लिए ही एक अन्य ट्रेन निजामुद्दीन से चलेगी। ट्रेन संख्या 04423 लखनऊ-निजामुद्दीन 25 माच व 1 अप्रैल को रात के 9:20 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा 04424  निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए 22 व 29 मार्च को रात के 8.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।INDIAN RAILWAYS: होली पर घर जाने को नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, चल रहीं ये  SPECIAL TRAINS,

Advertisement

बरौनी और गया के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी 19, 23, 26 व 30 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को शाम 7:25 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर,  सीवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04046/04045 आनंद विहार-पटना-आनंद के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार के बीच सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी तो ट्रेन संख्या 04426/04425 पुणे- निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलेगी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 मंजिला ‘दुर्गा भवन’ में मुफ्त में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु

News Times 7

शिवराज और गडकरी को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता ,भाजपा के नए संसदीय बोर्ड में येदियुरप्पा समेत इन नेताओं को मिली एंट्री

News Times 7

राहुल गांधी को अखिलेश यादव की दो टूक ,पहले सीट शेयरिंग पर हो फैसला, फिर न्याय यात्रा में शामिल होंगे समाजवादी…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़