News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

वन नेशन वन राशन कार्ड का हिस्सा, मेरा राशन एप सरकार ने किया लॉन्च

प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए मेरा राशन एप (Mera Ration) लॉन्च किया है। मेरा राशन एप को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने लॉन्त किया है और यह भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड (ONRC) का ही हिस्सा है। मेरा राशन एप उन मजदूरों के लिए काफी काम का है जो काम के सिलसिले में पलायन करते हैं और जिनके पास राशन कार्ड है। मेरा राशन एप का फायदा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फिलहाल मिल रहा है।मेरा राशन एप की लॉन्चिंग खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने की है। इसकी लॉन्चिंग पर उन्होंने कहा कि इस सिस्टम की शुरुआत अगस्त 2019 में सिर्फ राज्यों के साथ हुई थी और दिसंबर 2020 तक इसकी पहुंच 32 राज्यों और क्रेंद्र शासित प्रदेशों तक हो गई है।अब तक 9 राज्यों ने लागू की वन नेशन वन राशनकार्ड व्‍यवस्‍था, देखें आपके  राज्‍य में शुरू हुई या नहीं, जानें क्‍या होगा फायदा - So far 9 states have  implemented One

दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल को कुछ ही महीनों में शामिल कर लिया जाएगा। पांडे ने आगे कहा कि इस राशन कार्ड पोर्टेबलिटी सिस्टम के जरिए करीब 69 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिला है। वहीं हर महीने करीब 1.5 करोड़ ट्रांजेक्शन इसके जरिए हो रहे हैं।Ration Card के लिए घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं अप्लाई, ये है आसान तरीका |  Zee Business Hindi

कैसे काम करता है मेरा राशन एप?
सबसे पहले आपको बता दें कि मेरा राशन एप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मेरा राशन एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको राशन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप इस एप की मदद से देश के किसी भी राज्य की दुकान से राशन ले सकेंगे। One Nation One Ration Card: मेरा राशन मोबाइल ऐप Launch, देश के किसी कोने  में भी मिलेगा अनाज | one-nation-one-ration-card Scheme Mera Ration mobile app  launch today now get free rice wheat

Advertisement

इस एप में आपको यह भी पता चलेगा कि आपने कब-कब और किस दुकान से राशन लिया। इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए आप,,,,,,,,को नजदीकी दुकान के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इस एप में आधार ऑथेंटिकेशन भी है और इसे फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी का सपोर्ट है, लेकिन जल्द ही इसे 14 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलने वाला है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुस्से में है किसान ,हरियाणा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व नेताओं को मंदिर में बनाया बंधक, वाहनों की निकाली हवा,भरी संख्या में पुलिस बल पहुंची

News Times 7

चीन : वुहान में COVID-19 से ठीक हुए 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़ों में खराबी

News Times 7

भारतीय रेलवे का बड़ा दावा, पिछले नौ वर्षों में 40 लाख से अधिक रोजगार दिए

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़