कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि लगातार जारी है। पिछले सप्ताह (8मार्च-14 मार्च) में दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में दर्ज संक्रमण के मामलों में से 61 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र में सामने आए थे। हालांकि महाराष्ट्र के अलावा 10 अन्य राज्यों/केद्र शासिथ प्रदेशों में भी पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी, जो देश के भीतर कोरोना की दूसरी लहर को दर्शाता है।
सोमवार को 26,291 नए कोरोना मरीज सामने आए
इस बीच, सोमवार को रिकॉर्ड 26,291 नए मरीज मिले और इस महामारी से 118 लोगों की मौत हो गई है। इस साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। एक दिन पहले ही 25 हजार संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था।
रविवार को अवकाश होने के चलते सात लाख सैंपल की ही जांच हुई जबकि आम दिन में 7-7.50 लाख सैंपल की जांच में इससे कम मरीज मिल रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को 25,320 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.13 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है जिनमें 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं 1.10 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,19,262 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब को मिलाकर 77 फीसदी सक्रिय मरीज हैं। अकेले महाराष्ट्र में 58 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।
10 राज्यों में कोरोना संक्रमण कि स्थिति:- दूसरे स्थान पर पंजाब
राज्यों में संक्रमण की स्थिति (मार्च 1-7 से मार्च 8-14 के बीच)
महाराष्ट्र- 30,029
पंजाब- 3,149
कर्नाटक- 1,493
गुजरात- 1,324
छत्तीसगढ़- 1,249
मध्यप्रदेश- 1,074
तमिलनाडु- 1,026
हरियाणा- 881
दिल्ली-783
आंध्र प्रदेश- 393
महाराष्ट्र में एक हफ्ते में एक लाख के पार हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बीते एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने नई और सख्त गाइडलाइन जारी की है।
इसके तहत स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कहीं भी 50 फीसदी से अधिक लोगों के पाए जाने पर संबंधित संस्थान पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। नागपुर में सोमवार से रविवार 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी शुरू की गई है। मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे चेता चुके हैं कि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
महाराष्ट्र में फरवरी के पहले
सप्ताह से मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी होने लगी है। बीते एक हफ्ते में 400 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। मार्च के दूसरे सप्ताह में 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार हो गया। बीते साल अगस्त के दूसरे व तीसरे सप्ताह में संक्रमितों का आंकड़ा 89 से 90 हजार तक था।
90 फीसदी कम हुआ टीकाकरण
रविवार को छुट्टी के चलते कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में 90% तक की कमी दर्ज हुई है। पिछले एक दिन में 1.40 लाख लोगों को ही टीका दिया गया। जबकि इससे पहले 18 और 20 लाख लोग एक-एक दिन में वैक्सीन ले चुके हैं।
कल मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे। इस दौरान वह कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर चर्चा करेंगे। कोरोना के बाद से प्रधानमंत्री लगातार मुख्यमंत्रियों से महामारी पर विचार विमर्श कर रहे हैं।