News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

देश के भीतर कोरोना की दूसरी लहर , महाराष्ट्र के अलावा 10 अन्य राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि लगातार जारी है। पिछले सप्ताह (8मार्च-14 मार्च) में दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में दर्ज संक्रमण के मामलों में से 61 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र में सामने आए थे। हालांकि महाराष्ट्र के अलावा 10 अन्य राज्यों/केद्र शासिथ प्रदेशों में भी पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी, जो देश के भीतर कोरोना की दूसरी लहर को दर्शाता है।कोरोना अपडेट: 15 अगस्त तक वैक्सीन बनाने पर ICMR की सफ़ाई, कहा स्वीकृत  नियमों के तहत बनेगा टीका - BBC Hindi

सोमवार को 26,291 नए कोरोना मरीज सामने आए
इस बीच, सोमवार को रिकॉर्ड 26,291 नए मरीज मिले और इस महामारी से 118 लोगों की मौत हो गई है। इस साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। एक दिन पहले ही 25 हजार संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था।

रविवार को अवकाश होने के चलते सात लाख सैंपल की ही जांच हुई जबकि आम दिन में 7-7.50 लाख सैंपल की जांच में इससे कम मरीज मिल रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को 25,320 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.13 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है जिनमें 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है।corona positive rate: भारत के इन 10 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी  रेट: bharat ke in 10 jilon me sabse teji se fail raha corona - Navbharat  Times

Advertisement

वहीं 1.10 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,19,262 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब को मिलाकर 77 फीसदी सक्रिय मरीज हैं। अकेले महाराष्ट्र में 58 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।Coronavirus Updates: देश में कोरोना के केस घटे, अब सिर्फ इन दो राज्यों से आ  रहे 71 फीसदी नए केस - Coronavirus updates 71 percent of last week's cases  from 2 states

10 राज्यों में कोरोना संक्रमण कि स्थिति:- दूसरे स्थान पर पंजाब
राज्यों में संक्रमण की स्थिति (मार्च 1-7 से मार्च 8-14 के बीच)
महाराष्ट्र- 30,029
पंजाब- 3,149
कर्नाटक- 1,493
गुजरात- 1,324
छत्तीसगढ़- 1,249
मध्यप्रदेश- 1,074
तमिलनाडु- 1,026
हरियाणा- 881
दिल्ली-783
आंध्र प्रदेश- 393

महाराष्ट्र में एक हफ्ते में एक लाख के पार हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बीते एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने नई और सख्त गाइडलाइन जारी की है।Coronavirus: Recovery rate improves to 53 percent | खुशखबरी: संक्रमितों से  ज्यादा हुई कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, जानें क्या है रिकवरी दर |  Hindi News, देश

Advertisement

इसके तहत स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कहीं भी 50 फीसदी से अधिक लोगों के पाए जाने पर संबंधित संस्थान पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। नागपुर में सोमवार से रविवार 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी शुरू की गई है। मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे चेता चुके हैं कि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।News Times 7

महाराष्ट्र में फरवरी के पहले
सप्ताह से  मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी होने लगी है। बीते एक हफ्ते में 400 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। मार्च के दूसरे सप्ताह में 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार हो गया। बीते साल अगस्त के दूसरे व तीसरे सप्ताह में संक्रमितों का आंकड़ा 89 से 90 हजार तक था।पुणे शहर न्यूज़: apply for post of doctor at pune district council: पुणे  जिला परिषद को चाहिए डॉक्टर और नर्स - Navbharat Times

90 फीसदी कम हुआ टीकाकरण
रविवार को छुट्टी के चलते कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में 90% तक की कमी दर्ज हुई है। पिछले एक दिन में 1.40 लाख लोगों को ही टीका दिया गया। जबकि इससे पहले 18 और 20 लाख लोग एक-एक दिन में वैक्सीन ले चुके हैं।

Advertisement

कल मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे। इस दौरान वह कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर चर्चा करेंगे। कोरोना के बाद से प्रधानमंत्री लगातार मुख्यमंत्रियों से महामारी पर विचार विमर्श कर रहे हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल का चौंकाने वाला जवाब ,जानिए कौन होगा कांग्रेस का चेहरा?

News Times 7

बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय ब्यूटी स्पा कार्यशाला का हुआ आयोजन

News Times 7

कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने तीन युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़