News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़

ममता के खिलाफ शुभेंदु की हुंकार, नंदीग्राम से आज नामांकन दाखिल किया ,क्या कहा शुभेंदु ने..

पश्चिम बंगाल के दंगल में शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी और आमने सामने आ चुके हैं दरअसल आज नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारियों ने नामांकन दाखिल किया और जीत का दावा करते हुए शुभेंदु ने कहा कि बंगाल में भाजपा आ रही है,Shibhendu Adhikari to file nomination from Nandigram seat today; Three Union ministers will remain present; Jankinath temple will be blessed before filling the form | शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से BJP के शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे पर्चा भर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने TMC को एक प्राइवेट कंपनी बताया। ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु ने कहा कि TMC में सिर्फ दीदी और भतीजे को बोलने का अधिकार है।

CM ममता बनर्जी से दो दिन पहले 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था। TMC अब 14 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पहले पार्टी 11 मार्च को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन ममता के घायल होने के बाद इसे टाल दिया गया।नामांकन से पहले शुभेंदु अधिकारी ने की पूजा-पाठ, ममता से भाजपा का सवाल- नंदीग्राम में लाठी पहले कौन खाया था?

Advertisement

शुभेंदु ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता मुकाबले से बाहर हैं। बंगाल चुनाव BJP जीत रही है। उन्होंने कहा- मुझे विश्वास है जनता हमारा साथ देगी। बंगाल की जनता असली विकास चाहती है, इसलिए वह BJP को जिताएगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं और इस बार भी जनता स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएगी।

नामांकन से पहले शुभेंदु ने नंदीग्राम के सिंहबाहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वे सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने हवन भी किया। नॉमिनेशन के दौरान शुभेंदु के साथ तीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद प्रधान मौजूद रहेंगे। नंदीग्राम में शुभेंदु का मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।नॉमिनेशन फाइल करने जाते हुए शुभेंदु अधिकारी रास्ते में स्थानीय लोगों से मिले। उन्होंने कहा, ‘नंदीग्राम के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। ममता बनर्जी नंदीग्राम के लोगों को 5 साल में चुनाव के समय ही याद करती हैं। मैं ममता को हरा दूंगा। मैं भी अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। मैं नंदीग्राम का मतदाता हूं।’Suvendu Adhikari nomination News BJP leader Suvendu to file his nomination from Nandigram Seat today against Mamata Banerjee - शुभेंदु अधिकारी आज भरेंगे नामांकन, नंदीग्राम में ममता को बीजेपी ...

शुभेंदु ने जानकी मंदिर जाते समय रास्ते में शहीद वेदी को भी प्रणाम किया। इसे 2007 में नंदीग्राम आंदोलन में हुई लोगों की मौत की याद में बनवाया गया था। शुभेंदु अधिकारी ने कहा- यह शहीद वेदी मैंने बनवाई है। इनके अलावा नामांकन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारी मतंगिन हाजरा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन करने से पहले ममता ने भी नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ममता बुधवार को ही नंदीग्राम में धक्का लगने से घायल हो गई थीं। उनके पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।LIVE: शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम से भरेंगे पर्चा, तीन केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद - West Bengal Election Nandigram Assembly Seat BJP Candidate Suvendu Adhikari Nomination Live Update ...

इस घटना के बाद ममता ने कहा था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से पैर में चोट लगी। ममता ने कहा, ‘4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। मुझे बहुत चोट लग गई। वहां स्थानीय पुलिस का कोई भी बंदा नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।’

2016 में नंदीग्राम से ही जीते थे शुभेंदु
2016 विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव जीता था। उस वक्त वे तृणमूल में थे, लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी हैं और ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं।Bengal Election: Shubhendu Adhikari Claimed Full Nandigram Nomination, Claimed To Form BJP Government With Huge Majority - बंगाल चुनाव : शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन, भारी बहुमत ...

Advertisement

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार करेगी चांदनी चौक का कायाकल्प

News Times 7

किसान महापंचायत -RLDनेता जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा

News Times 7

बिहार के छपरा में नाव हादसा, लोगो से भरी नाव पलटी, 18 लोग हुए लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 के शव मिले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़