News Times 7
Other

220 करोड़ के बेनामी आय का खुलासा

Income Tax ने टाइल्स और सैनेटरीवेयर निर्माण एवं बिक्री से जुड़े तमिलनाडु के एक समूह के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का पता लगाया है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि ये छापे 26 फरवरी को तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 स्थानों पर मारे गए. आयकर विभाग का छापा, 220 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा, इस कंपनी का नाम  आया सामने | Income tax department raids, disclosure of benami assets worth  220 crores, name of thisसीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि टाइल्स और सैनेटरीवेयर का निर्माण और बिक्री करने वाले एक समूह के ठिकानों पर छापे के दौरान 8.30 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. यह दक्षिण भारत में टाइल्स के कारोबार का ‘‘प्रमुख” समूह है.Income Tax raids hawala operatives Rs 62 crore cash seized | India News –  India TV

बयान में दावा किया गया, ‘‘छापे के दौरान पाया गया कि टाइल्स की खरीद और बिक्री का कोई लेखा-जोखा नहीं है. ऐसे लेन-देन, जिनका कहीं लेखा जोखा नहीं है, उसका पता क्लाउड के सॉफ्टवेयर के जरिए लगाया गया.” बयान में कहा गया कि छापे के दौरान पाया गया कि 50 प्रतिशत लेन देन का कोई रिकॉर्ड नहीं है.शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सुप्रिया सुले को मिला आयकर विभाग का  नोटिस | Sharad pawar uddhav thackeray aditya thackeray and supriya sule  received notice of income tax department -

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अब तक कुल 220 करोड़ बेनामी आय का पता लगा है.” शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया कि छापे की कार्रवाई अभी चल रही है. कर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने और इस पर निगरानी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विभाग ने कहा कि वह इस बात का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बेनामी नकदी का स्रोत क्या है और इसे कहां भेजा जाता है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement

Related posts

बढ़ती महंगाई को लेकर ममता बनर्जी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना कहा – ’11 दिन में 13 बार तेल की कीमत बढ़ी, ये यूपी चुनाव का रिटर्न गिफ्ट’

News Times 7

जानिए क्यों बढ़ती है यूरिक एसिड, गठिया-जोड़ों के दर्द में भूलकर भी न खाएं, हो सकती है परेशानी शुरू

News Times 7

जब सरकार नहीं मानी मंदी, तो हम कैसे कहें कि देश में मंदी है नीति आयोग का भारत मे मंदी से इंकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़