News Times 7
टॉप न्यूज़राजनीति

पांच राज्यों में चुनाव को लेकर कांग्रेस के इन बड़े असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि…..

आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की हालिया तैयारी पर कांग्रेस के ही बड़े नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं ,कांग्रेस की इतिहास की दुहाई देकर कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज कांग्रेस पार्टी के बिखरते वोट बैंक और साख से परेशान नजर आ रहे हैं, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा शनिवार को जम्मू में बुलाए गए जी-23 नेताओं के सम्मेलन में कांग्रेस नेतृत्व के प्रति एक बार पुन: असंतोष के स्वर उठे। वहीं दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर असंतोष को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस की विरासत व इतिहास की दुहाई देकर  कहा कि इन नेताओं का पार्टी में बहुत सम्माान है। अभी इन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के अधिकाधिक प्रयास करना चाहिए। Why Ghulam Nabi Azad unhappy with congress, detailed story | TV9 Bharatvarsh

बता दें जम्मू सम्मेलन में असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर उनकी उपेक्षा करने व बगैर उनसे परामर्श के फैसले करने और किसी भी निर्णय पर पार्टी में आम सहमति नहीं बनाने को लेकर हमला बोला है। उनके इस बगावती तेवरों को सिंघवी ने ठंडा करने का प्रयास किया। सिंघवी ने आगे कहा कि जम्मू सम्मेलन में शामिल प्रत्येक नेता का पार्टी में आदर है। हमें गर्व है कि ये नेता हमारी पार्टी में हैं। मुझे यकीन है कि इन नेताओं को भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने का उतना ही गर्व होगा, इसलिए वे इस कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं। मैं जो भी उनसे कह रहा हूं वह पूरे आदर के साथ कह रहा हूं। मैं कांग्रेस व इन नेताओं के बीच तीन-चार दशकों की परंपरागत विरासत का आदर करता हूं। कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, क्या होने वाला  है? - प्रेस रिव्यू - BBC News हिंदी

सिंघवी ने कहा कि जिस मुख्य व्यक्ति (गुलाम नबी आजाद), के सम्मान में यह जम्मू सम्मेलन आयोजित किया गया है, को लेकर ‘इस्तेमाल’ शब्द का उपयोग नहीं किया। आजाद ने भी कभी ऐसी शिकायत नहीं की। जो इस्तेमाल शब्द का उपयोग करते हैं , वे कुछ चीजों को भूल रहे हैं। उन्हें जानकारी का अभाव है। कांग्रेस के समकालीन इतिहास का ज्ञान नहीं है।

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि आजाद ने सात से ज्यादा बार संसद में कांग्रेस का झंडा उठाया है। वे पांच बार राज्यसभा व दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं। यह कार्यकाल मोटे तौर पर 40 साल का होता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री मनोनीत किया था। Congress Rebels To Show Their Concern For Full Time Party President -  कांग्रेस में संग्राम- सिब्बल, आजाद के बाद आनंद शर्मा और पृथ्वीराज ने भी  तेवर दिखाए - Amar Ujala Hindi News Live

इसके साथ ही सिंघवी ने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक कहता हूं कि कांग्रेस के लिए हमारा श्रेष्ठ योगदान आपसे में व्यस्त रहने में नहीं, बल्कि पांच राज्यों में पार्टी के रोज चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने से होगा। सिंघवी ने कहा कि वह उन सवालों का जवाब नहीं देंगे, जो मामले को सनसनीखेज बनाएंगे और मूल मुद्दों को कमजोर करेंगे। दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020: कांग्रेस ने क्या 'ख़ुशी से ख़ुदकुशी' कर ली? -  BBC News हिंदी

सिंघवी ने जहां वरिष्ठ नेताओं के प्रति नरम रुख अपनाया वहीं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या आनंद शर्मा व गुलाम नबी आजाद अपने गृह राज्यों से लगातार चुनाव जीत सकते हैं? ये नेता यूपी व तमिलनाडु जैसे राज्यों में कांग्रेस को मजबूत क्यों नहीं करते, जहां के वे प्रभारी हैं? इन नेताओं ने तब चुनाव की मांग क्यों नहीं की, जब वे सत्ता का मजा ले रहे थे? ये नेता चुनावी राज्यों में प्रचार अभियान में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं?

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement

Related posts

किसान आंदोलन और होगा तेज क्योंकि मुजफ्फरनगर में आज होगी किसानों की महापंचायत

News Times 7

VKSU  के नवनियुक्त एसोसिएट प्रफेसर को एनएसएस के टीम लिडर सुन्दरम ने पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

News Times 7

रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर, देखें ….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़