Ara/shahnwaj वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के नव नियुक्त समन्वयक सह महाराजा कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विकास चंद्रा से जे के टी लॉ कॉलेज मे निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सक्रीय स्वयं सेवक सह टीम लीडर सुन्दरम कुमार के द्वारा मुलाकात कर उन्हें बुके देकर नव नियुक्त समन्वयक सह महाराजा कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विकास चंद्रा को बधाई एवम् शुभकामनाएं दिए । वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय के मनोविज्ञान विभाग के संजय जी आए थे। बात चीत के क्रम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्याल के सभी एनएसएस इकाइयों के स्वयंसेवकों/स्वयमसेविकाओ से विभिन्न एनएसएस के गतिविधियों में सक्रीय रूप से सभी को भाग लेने के लिए बोला गया है चुकी एनएसएस के माध्यम से सामाजिक कार्यों के द्वारा लोगों की सेवा करने का मौका मिलता हैं. एनएसएस के सदस्य को आत्मविश्वास, धैर्य, साहस, सकारात्मक स्वभाव का विकास होता है. वह अपने देश से अपने जमीन से जुड़े रहते हैं. इस मौके पर अध्यक्ष गणपति मंडल, सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अलबर्ट, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह , पूर्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकरी अखिलेश, मण्डल सहायक प्राध्यापक सहप्रभारी, लीगल-एड-क्लिनिक,राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर पुष्पा सिंह, माला दास , आलका कुमारी, मनोज कुमार ठाकुर वशिष्ठ मुनि प्रसाद, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, जगरनाथ जी ,मदन सिंह उपस्थित रहे।
VKSU के नवनियुक्त एसोसिएट प्रफेसर को एनएसएस के टीम लिडर सुन्दरम ने पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
Advertisement