News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

किसान आंदोलन और होगा तेज क्योंकि मुजफ्फरनगर में आज होगी किसानों की महापंचायत

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पिछले 2 दिनों से उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरीके से सख्ती बरते हुई थी ,जिसके चलते गुरुवार को लगा की शायद किसान आंदोलन आज खत्म ही हो जाए ,क्योंकि बुधवार बीती रात जिस प्रकार प्रशासन द्वारा बर्बरता किसानों के ऊपर की गई वह शर्मनाक रही, रात के सोए में किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई गई थी, लेकिन बीती रात गाजीपुर बॉर्डर पर चोरी हुआ उससे किसान आंदोलन और तेज होता हुआ नजर आ रहा है,Kisan Andolan: BKU नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम 4 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद माहौल ऐसा बन गया था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि, किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में आज 11 बजे मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शाम 6 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरनास्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंद किशोर की एंट्री से मामले ने यू-टर्न ले लिया।Kisan Andolan: तोमर से मिले हरियाणा के किसान, 8 जनवरी को बैठक में SYL मुद्दा उठाने की रखी मांग

Advertisement

नंद किशोर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल के पास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आंदोलनकारियों को रविवार तक हटा लें, वरना हम हटाएंगे। इसके बाद टिकैत भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का विधायक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किसानों का कत्लेआम करने आया है। इसलिए अब हम कहीं नहीं जा रहे।’ राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने भी कहा कि अब तीनों काले कानूनों का निपटारा करके ही लौटेंगे।

गाजीपुर बॉर्डर पर बदले हालात को देखते हुए रात 10 बजे मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में राकेश टिकैत के घर पर ‘गाजीपुर कूच’ के नारे लगाती भीड़ जुटी। इसी बीच, जाट नेता और RLD प्रमुख अजीत सिंह ने राकेश टिकैत को फोन कर आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। RLD के ही नेता जयंत चौधरी ने भी कहा कि वे शुक्रवार को टिकैत से मिलेंगे। इसके साथ ही पूरे मामले में जाट पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई।किसान आंदोलन को तेज़ करने की तैयारी में किसान, 8 दिसंबर को भारत बंद

रात 11 बजे से मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली और बागपत से लोगों ने गाजीपुर के लिए कूच शुरू कर दिया। UP के अलावा हरियाणा में भी कई खापों ने ऐलान कर दिया वे भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगी। हरियाणा के भिवानी से 1 हजार ट्रैक्टरों पर किसान रवाना भी हो गए। दोनों राज्यों में हालात बिगड़ते देख गाजीपुर बॉर्डर पर कार्रवाई के आदेश का इंतजार कर रही पुलिस फोर्स पीछे हटनी शुरू हो गई।Punjab Kisan Andolan Railway track freight trains to be opened by 5 November : Outlook Hindi

Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर पर UP पुलिस ने गुरुवार शाम 4 बजे धरनास्थल को चारों तरफ से सील कर दिया। भारी पुलिस की मौजूदगी में किसानों को हटने का नोटिस थमाया गया। अफसरों ने कहा कि धरना हटाकर रहेंगे। इसका असर यह हुआ कि लाठी और गोली वाले बयानों से विवादों में आए टिकैत इमोशनल दांव खेल गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। मैं खुदकुशी कर लूंगा। देश के किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा।’

Advertisement

Related posts

फिल्मी स्टाइल में हुई उत्तर बिहार के नामचीन ठेकेदार की हत्या, शरीर में 19 और गाड़ी पर मारी 28 गोलियां

News Times 7

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस का नया खुलासा,आरोपी अफताब को ले गई जंगल

News Times 7

उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ से भड़का रिलायंस, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कहा- कृषि कानूनों से कोई लेना-देना नहीं…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़