News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है डीजल और पेट्रोल की कीमत है अब लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं दरअसल लगातार सातवें दिन बढ़ रहे हैं कीमतों की वजह से खाद्य पदार्थ और भाड़ा में तेजी से वृद्धि हो रहा है जिसकी वजह से आमदनी और खर्च पर व्यापक असर पड़ रहा है,Image result for डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज लगातार सातवें दिन वृद्धि की है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। आसमान छूती तेल कीमतों से जनता भी परेशान है। तेल महंगा होने का मामला राज्यसभा में भी उठा। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 88.99 जबकि मुंबई में 95.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 79.35 रुपये तो मुंबई में 86.34 रुपये में मिलेगा। सात दिनों के दौरान पेट्रोल के दाम में 2.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 2.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।Image result for डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

वैश्विक बाजारों में आई तेजी से कीमत प्रभावित हुई है। इसके साथ ही राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव महंगा हो गया है।Image result for डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

Advertisement

कोरोना काल में भी चीनी अर्थव्यवस्था आश्चर्यजनक ढंग से विकास कर रही है, जिसकी वजह से वहां जनवरी में कच्चे तेल का आयात हर प्रतिदिन 111.2 लाख की दर से बढ़ा है। यह आंकड़ा दिसंबर की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। जिस ढंग से इस समय पड़ोसी देश कच्चे तेल का आयात बढ़ा रहा है, इसमें और बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसकी वजह से सोमवार को कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के संकेत मिले।Image result for डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है।Image result for डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जेब पर पड़ रही है भारी लगातार सातवें दिन दामों में बढ़ोतरी

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए सकरार से इन पर कर तत्काल कम किए जाने की मांग की है। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।

Advertisement

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

शहर            डीजल             पेट्रोल
दिल्ली           79.35         88.99
कोलकाता    82.94         90.25
मुंबई           86.34          95.46
चेन्नई           84.44          91.19

Advertisement
Advertisement

Related posts

तुरंत छोड़ दें बिस्कुट, केक खाने की ज्यादा खाने की आदत , वरना हार्ट अटैक पहुंचा देगा अस्पताल

News Times 7

बिहार चुनाव मे कब्र से निकला जिन्ना का भूत हुई राजनिती तेज ;कांग्रेस के रडार मे आडवाणी

News Times 7

दिल्ली के उपराज्यपाल ने योगा क्लास बंद करने का दिया आदेश,तो बोले केजरीवाल,नहीं होगा बंद मैं खुद कटोरा लेकर भीख मांगूंगा,पर योगा चलेगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़