News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

किसान महापंचायत -RLDनेता जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा

मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में जहां हजारों किसान उस पंचायत में बेसब्री से RLDनेता की बातों पर गौर की है वही आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि लगता है बीजेपी नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा ,गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई ,किसान आंदोलन: हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोक -  Haryana internet service suspended in many districts after farmer protest  rocks Delhi - AajTak जहां हजारों की संख्या में किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां जुटे , बड़ा जमावड़ा यहां पर नेताओं का भी लगा था,  जहां आरएलडी नेता जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल हुए , इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी मुजफ्फरनगर पहुंचे,  जयंत चौधरी ने गंगाजल और नमक गिराकर स्टेज से बयान दिया , उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा , वेस्ट यूपी से कल दिल्ली कूच करेंगे किसान, महापंचायत में ऐलान - Farmers from  Muzzaffarnagar and adjoining areas will move to Ghazipur border from  tomorrow onwards - AajTakउन्होंने कहा कि जो गाजीपुर सिंधु बॉर्डर जहां बैठ सकता है बैठ जाए और आंदोलन करें,  भारतीय किसान यूनियन ने नेता नरेश टिकैत के ने किसानों से कहा कि इज्जत बचा लो कल धरना उठाने की बात हो गई थी,  लेकिन भाजपा के विधायक नंदकिशोर ने जो किया उसका मैं बुरा नहीं मानता , लेकिन उसने से हमारा आंदोलन जिंदा कर दिया उसने हमें संजीवनी दे दिए , सारे आरोप फेल हो गए वही मुजफ्फरनगर महापंचायत में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि 72 घंटे से आंदोलन को उखाड़ने का खेल खेला जा रहा है , मैं दिल्ली से केजरीवाल का यह संदेश लेकर आया हूं मुजफ्फरनगर में जमकर गरजे जयंत चौधरी, बोले खून गर्म है कि नहीं...महापंचायत  में उमडी रिकार्डतोड भीड, देखें तस्वीरें - asbtoday.comयह पूरा हिंदुस्तान बिना काला कानून वापस लिए बगैर मानने वाला नहीं है,  राकेश टिकैत के आंसू पूरे हिंदुस्तान की आंख के खून के आंसू हैं हिंसा कराने वाले किसान नहीं है,  भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं , मैं अन्नदाता ओं से अपील करता हूं कि वह दिल्ली की तरफ कूच करें, और जब तक कानून वापस ना हो वहां बैठे,  बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंचे,  जहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी की गई ,यह समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के हुए प्रशासन के बर्ताव से गुस्से में दिखें, राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने गुरुवार को पंचायत में संबोधित करते हुए ऐलान किया था,Kisan Andolan: BKU नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में  जुटी पुलिस कि शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाई जाएगी , नरेश टिकैत ने कहा कि बड़ी तादात में किसान जमा होंगे, इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी,  कहा जा रहा है कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है , गौरतलब है कि बालियान खाप यूपी में जाटों की सबसे बड़ी खाट पंचायत है, और उसके अध्यक्ष नरेश टिकैत ही हैं मुजफ्फरनगर में महापंचायत से पहले राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया था , Till these laws are withdrawn, the farmer will not go from here: Rakesh  Tikait-m.khaskhabar.comराकेश टिकैत ने कहा कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर ही रहेंगे , यूपी सरकार से मांग है कि प्रदर्शन स्थल पर सुविधाएं दी जाए हम गिरफ्तारी नहीं देंगे , सरकार से बात करेंगे राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार से बातचीत के बाद ही कोई हल निकलेगा जब सारे बॉर्डर खाली होंगे ,उसके एक दिन बाद ही हम अपना बॉर्डर खाली करेंगे

Advertisement

Related posts

जीप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,गई 8 की जान

News Times 7

गंदी बात’ से धार्मिक शो में दिखेगी ये अभिनेत्री

News Times 7

शादी के 15 साल बाद टीवी के एक और कपल का होने वाला है तलाक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़