News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सबरमती जेल में बंद गैंगस्‍टर की अनसुना क‍िस्‍सा -लॉरेंस ब‍िश्नोई से एक बार म‍िलवा दो… जब कोर्ट में पहुंच गई थी लड़क‍ियां,

नई द‍िल्‍ली. गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस ब‍िश्नोई ने बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी से लेकर घर के बाहर फायर‍िंग करवा चुका है. इतना ही नहीं सलमान खान के करीबी बाबा स‍िद्दीकी के मर्डर केस के पीछे भी लॉरेंस ब‍िश्नोई गैंग का कनेक्‍शन सामने आया है. अब ब‍िश्नोई को लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासा हो रहा है. लॉरेंस ब‍िश्नोई के वकील ने बताया है क‍ि लड़क‍ियों के बीच उसकी भी अच्‍छी खासी फैन फ्लोइंग है. जैसे बॉलीवुड के सलमान खान की है

लॉरेंस ब‍िश्नोई की वकील रजनी खत्री ने बताया क‍ि वह साल 2021 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिय लॉरेंस ब‍िश्नोई से मिली थी. उन्‍होंने बताया क‍ि जब वह पहली बार लॉरेंस ब‍िश्नोई से म‍िली थी तक उस पर और उसके बाकी साथ‍ियों पर मकोका लगाया गया था. उन्‍होंने बताया क‍ि मुझे कभी डर नहीं लगा क‍ि मैं गैंगस्‍टर की वकील हूं. हमारे कॉमन फ्रेंड ने बताया क‍ि लॉरेंस ब‍िश्नोई को दिल्ली लेकर आ रहे है और उसका केस लड़ना है.

 

Advertisement

2011 में लॉरेंस ब‍िश्नोई हो गया था बरी

रजनी खत्री ने बताया क‍ि जब मैं पहली बार जाकर ब‍िश्नोई से म‍िली तो वह मुझे देखकर एकदम सीधा लगा और कभी कोई गैंगस्‍टर नहीं लगा. उन्‍होंने बताया क‍ि वह वो शुरू से धार्मिक है और पूजापाठ, सूर्य नमस्कार करता है. इतना ही नहीं वह सालों से अन्‍न नहीं खाता है. लॉरेंस ब‍िश्नोई साल 2011 के एक केस में बरी भी हो गया था. उसके ख‍िलाफ छात्र राजनीति के वक्त से केस दर्ज होने शुरू हुए. जब से वो दिल्ली आया तो हम उससे पहली बार म‍िले और उसके बाद मुलाकातों के स‍िलस‍िला जारी है. हम उससे द‍िल्‍ली के अलावा गुजरात और पंजाब भी गए हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

हवाई सफर करने वालो के बड़ी खबर महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, जानिए कितना बढ़ेगा किराया?

News Times 7

अभी भी जारी है कोरोना का कहर ,बीते 24 घंटे मे 3.62 लाख नये मामले वही 4,136 ने तोडा दम

News Times 7

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए एकजुट संगठन और सरकार में समन्वय के प्रयास

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़