News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

योगी सरकार ने सरल कियें बार लाईसेंस स्वीकृति के नियम ,अब ट्रेन और क्रूज़ मे भी परोसी जाएगी शराब

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बार लाइसेंस को सरल बनाने के लिए जिससे कि उत्तर प्रदेश के राजस्व में तेजी से बढ़ोतरी और लाइसेंस के स्वीकृति को सरल नियम देते हुए अब ट्रेन और क्रूज़ में भी शराब परोसवानें की तैयारी तेज कर दी है!temporary bar license will now be available for six hours in uttar pradesh

सरकार ने उत्तर प्रदेश आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली 2020 प्रख्यापित करते हुए इसका प्रावधान किया है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि बार लाइसेंसों की स्वीकृति की पुरानी प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। अब होटल, रेस्तरां, क्लब, बार और एयरपोर्ट बार लाइसेंसों की स्वीकृति शासन के स्थान पर आबकारी आयुक्त प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित बार समिति के स्थान पर अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बार समिति का गठन होगा। Madhya Pradesh Govt Withdraws Proposal To Open New Liquor Shops Excise  Department Clarifies On Political Struggle Over Liquor - मध्य प्रदेश: शराब  पर मचे सियासी संग्राम पर आबकारी विभाग ने दी सफाई -

अभी तक बार लाइसेंस के लिए पहले जिलाधिकारी के पास आवेदन करना होता था। जिलाधिकारी अपनी संस्तुति लगाकर इसे मंडलायुक्त को भेजते थे। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बार कमेटी गठित होती थी जिसमें मंडलायुक्त के अलावा आबकारी विभाग के उपायुक्त व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सदस्य होते थे। यह समिति अपनी संस्तुति देने के बाद इसे आबकारी आयुक्त को भेजती थी। Cm Yogi Adityanath Statement During Vidhan Sabha Sadan - विधानसभा सदन में  सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, अपने कामों की जमकर की तारीफ | Patrika News

Advertisement

आबकारी आयुक्त अपनी संस्तुति देकर इसे प्रमुख सचिव आबकारी को भेजते थे। प्रमुख सचिव अपनी संस्तुति लगाकर इसे आबकारी मंत्री को भेजते थे और आबकारी मंत्री इसे स्वीकृति देते थी। नई व्यवस्था में बार कमेटी को समाप्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी अब अपनी संस्तुति सीधे आबकारी आयुक्त को भेजेंगे और आबकारी आयुक्त इसकी स्वीकृति देंगे।यूपी: क्यों अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ विधानसभा में धरने पर बैठे 100 से अधिक  भाजपा विधायक?

भूसरेड्डी ने बताया कि नियमावली में रेलवे प्रशासन के पर्यवेक्षण और नियंत्रण के अधीन या उसके द्वारा अनुरक्षित विशेष प्रयोजन की रेलगाड़ियों या प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित क्रूजों में विदेशी मदिरा विक्रय करने के लिए लाइसेंस स्वीकृत करने का भी प्रावधान किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उतर प्रदेश आबकारी नियमावली 2020 के प्रावधानों के अनुसार जिला स्तरीय बार समिति द्वारा संस्तुत प्रकरणों पर अधिकतम 15 कार्य दिवसों के भीतर बार अनुज्ञापनों को स्वीकृत किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी दफ्तर के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

News Times 7

फुस्स साबित हुआ सरकार गिराने का दावा, FIR बंद कर SOG बोली- केस नहीं बन रहा

News Times 7

भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का था लक्ष्य’, पटना में गिरफ्तार आतंकियों ने उगले राज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़