News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोरोना वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है – सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा

नेताओं के बोल भी अजीबो गरीब हो सकते हैं जब राजनीति की हद पार होने लगे तो,  अब समाजवादी पार्टी ने को ही ले लीजिए समाजवादी पार्टी के मुखिया को सत्ताधारी दल भाजपा पर भरोसा नहीं है यह तो माना जा सकता है , लेकिन भाजपा के कार्यकाल में लाया गया कोरोना का वैक्सीन पर भी भरोसा नहीं है!  अब इस बात को कैसे पचाया जाए क्योंकि यह वैक्सीन भाजपा कांग्रेस समाजवादी बहुजन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो देखकर नहीं लगने वाली है तो भरोसा तो करना पड़ेगा, अब अखिलेश के बाद उनके अपने एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी जो बात कही है वह उनसे भी ज्यादा हास्यप्रद लगी है !आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हमें लगता है कि बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए ,यानी नपुंसक बनाने के लिए यह कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं जानिए पूरा मामला –  सिन्हा ने कहा कि ‘हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ उन्होंने अखिलेश यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ‘सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता है कि कहीं ना कहीं उस वैक्सीन में ऐसी चीज होगी कि नुकसान हो जाए.’ After samajwadi party national president Akhilesh now SP MLC ashutosh sinha  statement regarding vaccination do not make the Corona vaccine impotent  anywhere - अखिलेश के बाद अब सपा MLC का वैक्सीनेशन को

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का बयान 

आशुतोष सिन्हा वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर हाल ही में एमएलसी बने हैं. आज शनिवार को वो मिर्ज़ापुर में सपा के लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर हमारे पार्टी के अध्यक्ष ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है, तो तथ्य के आधार पर ही कहा होगा. इस सरकारी तंत्र पर हम लोग भरोसा नहीं कर सकते.

Advertisement

वैक्सीन नपुंसक बनाने के लिए?

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आगे कहा, ‘हमें लगता है कि बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.’ बकौल सिन्हा, समाजवादी पार्टी ही नहीं किसी को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए.

यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा एमएलसी ने कहा, ‘यह ऐसी सरकार है, जहां सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चे मर गए, जबकि सीएम खुद वहां दौरा करके आए थे. ऐसे में इस सरकार के तंत्र पर विश्वास नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर कुछ कहा है तो बात गंभीर होगी.’ Corona Vaccine: Corona Vaccine: अखिलेश यादव के एमएलसी बोले- नपुंसक बना देगी  यह कोरोना वैक्सीन, बीजेपी पर भरोसा नहीं - sp mlc ashutosh sinha said covid  vaccine from bjp government will make

Advertisement

मालूम हो कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा कि “हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी.”

Advertisement

Related posts

सरकार का बड़ा ऐलान , होम आइसोलेशन मे मरीजों को घर पर ही मिलेगी आक्सीजन , जाने कैसे मिलेगा ये फायदा एक क्लीक से…

News Times 7

बेहतर स्वास्थ्य और खाली बेड दिखाए जाने वाले झूठ को हाईकोर्ट ने पकड़ा और लगाई योगी सरकार को झाड़

News Times 7

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड में अभी तक 6 लोगों की मौत, गुड्डू मुस्लिम समेत 3 हैं फरार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़