News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में AAP,कांग्रेस,वामदल ,राजद सहित 15 से ज्यादा विपक्षी दल किसानों के समर्थन में

8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान जिस प्रकार किसान संगठनों द्वारा किया गया है इसे राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए तमाम राजनीतिक दल इस लड़ाई में कूद गए हैं!  जहां किसानों द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों और तमाम संगठनों को यह संदेश दिया गया कि किसानों के लिए इस काले कानून का विरोध किया जाए ,वही सभी राजनीतिक पार्टियां मिल रहे इस मौके को भी भुना लेना चाहते हैं! अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सरहद पर डटे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया हैOpposition Parties Send Message Of Support For Farmers' "Bharat Bandh": विपक्षी  दलों ने किसानों के लिए समर्थन का संदेश भेजा "भारत बंद" जिसे सफल बनाने हेतु देश की 18 मुख्य विपक्षी दलों का भी साथ मिल गया सूत्रों की माने तो आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलकर किसानों के समर्थन में आने की बात कह दी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की और देश भर में कार्यकर्ताओंके द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की भी बातें कही

हाल ही में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी चेतावनी दी थी कि मांगों पर विचार नहीं किया, तो पूरे देश के लोग आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हो जाएंगे. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की मुलाकात बेनतीजा रही हैं. वहीं, 9 दिसंबर को सरकार और किसान एक बार फिर चर्चा करेंगे. हालांकि, सरकार कृषि कानूनों (Farm Laws) में संशोधन करने के संकेत दे चुकी है.

8 दिसंबर को पूरे देश में होने वाली हड़ताल में कांग्रेस समेत 18 बड़े विपक्षी दलों ने किसानों का साथ देने का फैसला किया है. रविवार को कश्मीर में तैयार हुए गुपकार गठबंधन (गुपकार गठबंधन में 7 पार्टियां शामिल हैं), वाम दलों (Left Parties), आरएसपी (RSP), डीएमके (DMK), आरजेडी (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) भी किसानों के समर्थन में आ गईं हैं. वहीं, एक ओर सरकार के मंत्रियों के बीच बैठकों का दौर जारी है और सिंघु सीमा (Singhu Border) पर किसान संगठन भी आंदोलनों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इनके अलावा VCK, MMK, IJK, KNMNK, MDMK, IUML पार्टियों ने किसानों का साथ देने का फैसला किया है.Bharat Bandh On 8 December By Farmers Political Party Supported Band - 8  दिसंबर को भारत बंद का ऐलान, रालोद समेत कई विपक्षी दलों का समर्थन, शादियों  में पड़ेगी खलल | Patrika News

Advertisement

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा ‘हमारे सभी जिला और प्रदेश हेडक्वार्टर्स इस बंद का साथ देंगे. वहीं, प्रदर्शनों के जरिए इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बंद सफल रहा रहे.’ एक बयान के मुताबिक, तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा है कि पार्टी बंद में पूरी तरह से शामिल होगी और इसकी सफलता को सुनिश्चित करेगी. वहीं, तमिलनाडु में विपक्ष की भूमिका निभा रही डीएम ने भी कहा है कि किसानों की यह ‘मांग पूरी तरह जायज है

Advertisement

Related posts

आपका वाट्सएप अब जरूरत पर आपको देगा लोन, वो भी सिर्फ 30सेकेंड मे

News Times 7

तेजस्वी को कुशवाहा की चेतावनी -तेजस्वी का वही हाल होगा जो चिराग का हुआ

News Times 7

कृषि कानूनों के विरोध में 26 मार्च को भारत बंद ,आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक कर बनाई रणनीति

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़