8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान जिस प्रकार किसान संगठनों द्वारा किया गया है इसे राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए तमाम राजनीतिक दल इस लड़ाई में कूद गए हैं! जहां किसानों द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों और तमाम संगठनों को यह संदेश दिया गया कि किसानों के लिए इस काले कानून का विरोध किया जाए ,वही सभी राजनीतिक पार्टियां मिल रहे इस मौके को भी भुना लेना चाहते हैं! अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सरहद पर डटे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है जिसे सफल बनाने हेतु देश की 18 मुख्य विपक्षी दलों का भी साथ मिल गया सूत्रों की माने तो आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलकर किसानों के समर्थन में आने की बात कह दी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की और देश भर में कार्यकर्ताओंके द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की भी बातें कही
8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें https://t.co/xNseuxjtFO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2020
Advertisement
हाल ही में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी चेतावनी दी थी कि मांगों पर विचार नहीं किया, तो पूरे देश के लोग आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हो जाएंगे. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की मुलाकात बेनतीजा रही हैं. वहीं, 9 दिसंबर को सरकार और किसान एक बार फिर चर्चा करेंगे. हालांकि, सरकार कृषि कानूनों (Farm Laws) में संशोधन करने के संकेत दे चुकी है.
8 दिसंबर को पूरे देश में होने वाली हड़ताल में कांग्रेस समेत 18 बड़े विपक्षी दलों ने किसानों का साथ देने का फैसला किया है. रविवार को कश्मीर में तैयार हुए गुपकार गठबंधन (गुपकार गठबंधन में 7 पार्टियां शामिल हैं), वाम दलों (Left Parties), आरएसपी (RSP), डीएमके (DMK), आरजेडी (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) भी किसानों के समर्थन में आ गईं हैं. वहीं, एक ओर सरकार के मंत्रियों के बीच बैठकों का दौर जारी है और सिंघु सीमा (Singhu Border) पर किसान संगठन भी आंदोलनों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इनके अलावा VCK, MMK, IJK, KNMNK, MDMK, IUML पार्टियों ने किसानों का साथ देने का फैसला किया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा ‘हमारे सभी जिला और प्रदेश हेडक्वार्टर्स इस बंद का साथ देंगे. वहीं, प्रदर्शनों के जरिए इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बंद सफल रहा रहे.’ एक बयान के मुताबिक, तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा है कि पार्टी बंद में पूरी तरह से शामिल होगी और इसकी सफलता को सुनिश्चित करेगी. वहीं, तमिलनाडु में विपक्ष की भूमिका निभा रही डीएम ने भी कहा है कि किसानों की यह ‘मांग पूरी तरह जायज है