News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी को कुशवाहा की चेतावनी -तेजस्वी का वही हाल होगा जो चिराग का हुआ

जदयू के नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने बिहार दौरे पर जमुई पहुंचे ,इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनकी राजद के कई नेताओं से बात होती है. आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव का वही हाल होने जा रहा है जो चिराग पासवान का हुआ है. कुशवाहा ने जदयू में किसी भी तरह के विवाद की बातों पर कहा कि पार्टी में कहीं कोई मतभेद नहीं है.  विपक्ष जदयू को कमजोर होने की बात जरूर करे, लेकिन जदयू हर दिन मजबूत हो रही है.

Amazing News from Bihar Politics: Big revelation of Upendra Kushwaha about  Tejashwi Yadav- He locked father Lalu Prasad yadav in toilet once

नीतीश कुमार में पीएम मेटेरियल होने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन जदयू एनडीए का हिस्सा है और एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी हैं.  अभी पीएम नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे काम कर रहे हैं इसलिए इस मुद्दे पर बहस की कोई गुंजाइश ही नहीं है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में एक बयान में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम मटेरियल बताया था. जिसके बाद बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री व भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पलटवार किया था.

Advertisement
bihar political news importance of upendra kushwaha in jdu nitish kumar and  tejashwi yadav knows kushwaha population in bihar vote percentage news skt  | उपेंद्र कुशवाहा के लौटने से नीतीश के चेहरे

 

सम्राट चौधरी ने किया था पलटवार
सम्राट चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि देश में आने वाले दस साल पीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार जेडीयू (JDU) के पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, लेकिन एनडीए की ओर से अभी नरेंद्र मोदी ही पीएम हैं. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिसपर स्वयं सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को पीएम मैटेरियल वाले बयान पर कहा था कि  उनकी कोई ऐसी इच्छा आकांक्षा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा जी बोल रहे हैं, लेकिन हम लोगों की इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. हालांकि इस मामले में चिराग पासवान ने निशाना साधते हुए बीजेपी को आगाह किया था.

चिराग पासवान ने कसा था तंज
इसके बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के बारे में फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर चिराग ने कहा कि भाजपा के दम पर पीएम मैटेरियल बनने का सपना देख रहे लोग भाजपा का जड़ खोदने में लगे हैं. चिराग ने आगे लिखा,  सुना है  कि पीएम मटेरियल’ की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है. किसी प्रधानमंत्री के पद पर होते हुए अगर किसी सहयोगी की तरफ से ये आये कि वह भी पीएम मटेरियल है तो जाहिर है कि भावना मौजूदा प्रधानमंत्री के पद को छीन लेने की है.

Advertisement

ऑफ द रिकॉर्डः कुशवाहा ने अंतत: राहुल, तेजस्वी का थामा हाथ - finally kushwaha  alliance with rahul

जदयू ने कहा- रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई
चिराग ने आगे लिखा कि एक ‘मन की बात’ पीएम सुनाते हैं. दूसरी ‘मन की बात’ पीएम मटेरियल की तरफ से आयी है. अंतर ये है कि पीएम मटेरियल की बातें स्वार्थ में सराबोर हैं. चिराग के इस बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया था. पार्टी प्रवक्ता  प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई. चिराग पासवान जानते हैं एनडीए मजबूत गठबंधन है फिर भी अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं

 

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

RJD से अलग हुए लालू के लाल तेजप्रताप निकालेंगे जनशक्ति यात्रा, पटना में लगाएंगे जनता दरबार ,सुनेंगे फ़रियाद

News Times 7

हरियाणा का लाल किया कमाल, बेस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अचिएवर्स अवॉर्ड 2022 से स्मानित किये गए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी साहिल सिंह जामनी

News Times 7

राजस्‍थान में गहलोत के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़