News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बीजेपी ने दिया टीआरएस को झटका पलट दी पूरी बाजी

सियासत के खेल के धुरंधर भाजपा ने टीआरएस और ओवैसी के गढ़ में एक जबरदस्त पटखनी देते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहरा कर सबको चौंका दिया है हालांकि जीत टीआरएस की हुई पर एक अच्छा अंतर और शानदार बढ़त के साथ भाजपा अपना परचम लहराने में कामयाब रहे यह दूर तक नहीं सोचा जा सकता था कि 46 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कर सकती है महज 4 सीट पर जमानत जप्त कर आने वाली भाजपा इस चुनाव में 46 सीटें जीत कर सबको चौंका दी है अगर जानकारों की माने तो भाजपा की यह जीत हैदराबाद का किला जीतने के समान है!GHMC चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस के खाते में 56 सीटें गई हैं। जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया है।ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इस असर चुनाव परिणाम में साफ दिख रहा है। वहीं बीजेपी के इस दमदार प्रदर्शन ने विपक्षी पार्टियों की चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पिछले चुनाव 2016 में टीआरएस ने 99 और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने 44 सीटें जीती थीं,ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: बीजेपी, टीआरएस और एमआईएम के बीच टक्कर - BBC  News हिंदी जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 वार्ड आए थे। इस बार के चुनाव में टीआरएस को बड़ा झटका लगा है।शुक्रवार को मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी को खुशखबरी मिलने लगी थी। सुबह जब पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही थी तो बीजेपी ने सबको चौंका दिया था। पोस्टल बैलेट की गिनती के वक्त तो जो ट्रेंड था उसके मुताबिक, बीजेपी पहले नंबर पर थी। बीजेपी को 87, टीआरएस को 33 और AIMIM को 17 सीटों पर बढ़त थी।इस बार चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया थाग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: बीजेपी, टीआरएस और एमआईएम के बीच टक्कर - BBC  News हिंदी लेकिन ओवैसी के गढ़ में पैर जमाने के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में किसी बड़े चुनाव की तरह सारी ताकत लगा दी। शाह, नड्डा और योगी समेत सभी बडे़ नेताओं ने प्रचार किया।हैदराबाद के इलाके में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं जबकि 5 लोकसभा सीट है। बीजेपी को यहां दक्षिण के किले में बड़ी उम्मीद जीत रही है। 82 लाख की आबादी वाला यह क्षेत्र तेलंगाना में बीजेपी की भविष्य की रणनीति का हिस्सा है। फिलहाल तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में बीजेपी के पास महज 2 सीट है जबकि 17 लोकसभा सीटों में से उसके 4 सांसद हैं।ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मोदी-शाह क्यों झोंक रहे हैं बीजेपी की  पूरी ताक़त? - BBC News हिंदी

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने यहां जबरदस्त प्रचार किया था और बड़े नेताओं की फौज उतार दी थी। पिछले चुनाव में महज 4 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने अब तक 46 सीटें जीतीं हैं। जो कि उसके लिए तेलंगाना में बड़ी उपलब्धि हैं।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की शुक्रवार को 13वीं बरसी आज ,पढ़े पूरी कहानी

News Times 7

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, किया नई पार्टी का ऐलान बनाया -पंजाब लोक कांग्रेस

News Times 7

झारखंड के देवघर में बाबा धाम मंदिर में उमड़ आस्था का जनसैलाब ,लाखो की संख्या में पहुंचे भक्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़