-
फोटो होती तो भट्टा बजार अपहरण याद आता
-
15साल बिहार मे राज किया तो शर्म क्यो?
-
काम किया तो फोटो गायब क्यो है?
पूर्णिया के रैली को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर निशाना दागा, महागठबंधन पर हमलावर रहे रविशंकर प्रसाद ने लालू राबडी के कार्यकाल से लेकर उनके पोस्टर पर फोटो न होने पर तेजस्वी पर तंज कसा और पूछा की ऐसी क्या बात हो गयी की मां बाप के फोटो लगाने पर शर्मीदा होने लगे
रविशंकर प्रसाद ने पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल बिहार में राज किया है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि हम नया बिहार बनाएंगे. लेकिन उनके नए बिहार के पोस्टर से उनके माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं जबकि दोनों ने साढ़े सात साल-साढ़े सात साल राज किया है. आप अपने माता-पिता की तस्वीर पर इतना शर्मिंदा क्यों हैं?”
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर उनकी तस्वीरें आती हैं, तो लोग पूर्णिया के भट्टा बाजार इलाके में हुए अपहरण के बारे में जरूर पूछेंगे. लोग याद करेंगे कि कैसे उन्हें इस जगह से पलायन करने पर मजूबर होना पड़ा था.”