News Times 7
आतंकक्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा 206 बटालियन पर नक्सलियों का हमला 9 जवान घायल एक शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के द्वारा कोबरा206 बटालियन पर आईईडी से हमला किया गया है तकरीबन रात के 10:00 बजे ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर ताड़मेटला इलाके के बुर्का पाल से 6 किलोमीटर की दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन पर अचानक हमला कर दिया आपको बता दें कि दूसरी बार इतना बड़ा हमला है जहां हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए हैं जबकि 9सीआरपीएफ जवानों के जख्मी होने की जानकारी मिली है !

घायल सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है.Sukma naxal attack: CRPF removes Commandant of Cobra Battalion

वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी. जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से इसकी भी जानकारी ली जा रही है.

Advertisement

दरअसल शनिवार को सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान देर रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं. वहीं कुछ के आईईडी की चपेट में आने की सूचना है. बताया गया है कि सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं.

घायल जवानों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये. जबकि इस घटना के बाद भारी मात्रा में कोबरा बटालियन की टीम ने संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन निकाल रखा है अधिकारियों की माने तो जल्दी इसमें कामयाबी मिलेगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना देश में LIVE:भाजपा नेता मनोज तिवारी का दावा- अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, 7 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था; देश में कुल 21.55 लाख केस

News Times 7

बुरी खबर -बजाज की पल्सर बाइक होने वाली है बंद

News Times 7

चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार दे सकती है चुनावी तौफा, रसोई गैस सिलेंडर में बढायी जा सकती हैं सब्सिडी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़