छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के द्वारा कोबरा206 बटालियन पर आईईडी से हमला किया गया है तकरीबन रात के 10:00 बजे ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर ताड़मेटला इलाके के बुर्का पाल से 6 किलोमीटर की दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन पर अचानक हमला कर दिया आपको बता दें कि दूसरी बार इतना बड़ा हमला है जहां हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए हैं जबकि 9सीआरपीएफ जवानों के जख्मी होने की जानकारी मिली है !
घायल सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है.
वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी. जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से इसकी भी जानकारी ली जा रही है.
दरअसल शनिवार को सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान देर रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं. वहीं कुछ के आईईडी की चपेट में आने की सूचना है. बताया गया है कि सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं.
घायल जवानों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये. जबकि इस घटना के बाद भारी मात्रा में कोबरा बटालियन की टीम ने संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन निकाल रखा है अधिकारियों की माने तो जल्दी इसमें कामयाबी मिलेगी