News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अहमदाबाद में कुछ दिन पहले शुरू हुई सी प्लस सर्विस हुई बंद प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था उद्घाटन

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अहमदाबाद में सी प्लेन सर्विस की शुरुआत की गई थी इस सर्विस की शुरूआत केवड़िया से अहमदाबाद तक थी ! लेकिन अभी यह सर्विस बंद कर दी गई है देश की पहली सी-प्लेन सर्विस यानी अहमदाबाद से केवडिया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच चलने वाली सेवा आज शनिवार से 15 दिनों के लिए बंद कर दी गई है. सी-प्लेन सर्विस को इससे पहले भी 3-3 दिन के लिए बंद किया जा चुका है. !Not even a month after the inauguration that the sea-plane closed, Maldives  was sent for maintenance | सी-प्लेन मेंटेनेंस के लिए मालदीव भेजा गया, 28  दिन में तीसरी बार सर्विस बंद; 50

सिविल एविएशन विभाग के निदेशक कैप्टन अजय चौहान का कहना है कि सी-प्लेन के फ्लाइंग घंटे खत्म होने की वजह से उसे सर्विसिंग चाहिए, जिसके लिए सी-प्लेन को अहमदाबाद से वापस मालदीव भेजा गया है. अब सी-प्लेन का ये क्रू दूसरे सी-प्लेन के साथ अहमदाबाद वापस आएगा और फिर वो प्लेन यहीं अहमदाबाद में ही रहेगा. इस बीच करीब 10 से 15 दिन का वक्त लगेगा. सी-प्लेन के आने पर ही फिर से सी-प्लेन सर्विस शुरू होगी.साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन, सरकार की 'उड़ान' से शुरू  होगी ये सुविधा | first seaplane service will be start in ahmedabad,  sabarmati riverfront to world's ...

अभी एक महीना भी नहीं हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करते हुए केवडिया से अहमदाबाद तक उड़ान भरी थी. दिलचस्प बात यह है कि सी-प्लेन सर्विस को इससे पहले 3-3 दिन के लिए बंद किया जा चुका है. उस वक्त भी यही कहा गया था कि मेंटेनेंस को लेकर बंद किया गया है.

Advertisement

देश में पहली सी-प्लेन सर्विस अहमदाबाद में शुरू हुई जिसे स्पाइस जेट के जरिए शुरू की गई, लेकिन सी-प्लेन का ये जो प्लेन है वो 50 साल पुराना है. इसे चलाने वाली कंपनी स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह ने बताया था कि ये प्लेन भले ही पुराना है लेकिन इसकी कन्डीशन काफी बढ़िया है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकी रेगुलर सर्विस हुई है.सूत्रों से जानकारी के अनुसार सी प्लेन सर्विस की शुरूआत जल्दी होने का अनुमान है जिसे स्टेचू ऑफ यूनिटी के बीच फिर से चलाई जाएगी

Advertisement

Related posts

गाजियाबाद में बड़ा हादसा श्मशान में लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत दर्जनों घायल

News Times 7

मुंबई को बारिस ने किया बेदम ,चौथे दिन से लगातार बारिश से लोकल ट्रेन सेवाएँ हो रही बाधित

News Times 7

बिहार में होली पर मिल सकता है शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा उपहार, 3 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़