News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले, नीतीश कुमार ने गलत किया, NDA को होगा नुकसान और…

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि बिहार के उनके समकक्ष नीतीश कुमार ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से नाता तोड़कर सही काम नहीं किया. उन्होंने उनके आचरण को लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं बताया. केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान नीतीश कुमार द्वारा बिहार में भाजपा के साथ मिलकर नयी सरकार बना लेने के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की

केजरीवाल ने कहा, “मैं महसूस करता हूं कि यह गलत है और उन्हें (इंडिया गठबंधन) नहीं छोड़ना चाहिए था। इस तरह का आचरण लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.” नीतीश कुमार ने रविवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए “चीजें ठीक नहीं चल रही थीं

उसके बाद उन्होंने भाजपा के सहयोग से नई सरकार बना ली. लगभग डेढ़ साल पहले ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को नयी राजग सरकार के बनने से पहले महागठबंधन सरकार सत्ता में थी और कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामदल उसके घटक थे

Advertisement

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है और वह पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों– दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है. कांग्रेस और आप की पंजाब इकाइयों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में दोनों दलों के बीच किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है, हालांकि अंतिम निर्णय की घोषणा अभी बाकी है

Advertisement

Related posts

बिहार के दरभंगा मे दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कुछ ने तैरकर बचाई जान

News Times 7

ICICI बैंक के Paylater सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लगेगा अब सर्विस चार्ज

News Times 7

चिराग पासवान का मुख्‍यमंत्री नीतीश पर तंज- जातिगत जनगणना नहीं कुर्सी बचाने की हो रही कोशिश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़