पटना: बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है. चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली एनडीए ने नई सरकार का गठन कर लिया है. हालांकि, चुनाव खत्म होने के बावजूद विपक्ष नीतीश कुमार को लगातार घेर रही है. चुनाव के पहले आरजेडी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ कह कर घेर रही थी और अब आरजेडी मुख्यमंत्री को कमजोर साबित करने की कोशिश में जुटी हुई है.
आरजेडी नेता लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश को ‘कमजोर’ बता रहे हैं. शनिवार को सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी नेता ने ट्वीट कर कहा कि जब इंसान कमजोर होता है तो ग़ुस्से से आग बबूला हो जाता है. ऐसी क्या बात है कि आजकल नीतीश कुमार जी अपना आपा खोकर संसदीय मर्यादा का त्याग कर नेता प्रतिपक्ष से तू-तड़ाक वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं?
मालूम हो कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी. ऐसे में तेजस्वी यादव के आरोपों से बौखलाये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर जवाबी हमला करते हुए कहा था कि यह मेरे दोस्त का बेटा है इसलिए मैं अब तक चुप था. मैं इसके बाप की उम्र का हूँ. ये बकवास कर रहा है, झुठ बोलता है.
गुस्से में नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो मैं सब जनता हूँ. 2017 में घोटाले के आरोप लगे थे तो क्यों नहीं एक्सप्लेन किये थे? सारे लोग तुम्हारी एक-एक बात जानते हैं. इसी बात विवाद के बाद आरजेडी अटैक मोड में आ गई है और लगातार नीतीश कुमार को घेर रही है.