News Times 7
कोरोना

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय को आया कोरोना पॉजिटिव, देशभर में एक ही दिन में 7.5 हजार एक्टिव केस बढ़े

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है। गोपाल राय ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। वे कोरोना संक्रमित होने वाले दिल्ली के तीसरे मंत्री हैं। उनसे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, अब दोनों नेता ठीक हो चुके हैं।

इधर राजधानी दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि जब तक स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंताएं दूर नहीं होतीं, तब तक स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Advertisement

देश में फिर एक बार नए केस ज्यादा रहे और इसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। इससे एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो गई। बीते 24 घंटे में 44 हजार 699 नए केस आए, 36 हजार 582 मरीज ठीक हुए और 518 की मौत हो गई। इस तरह इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, यानी एक्टिव केस में 7586 की बढ़ोतरी हो गई। यह 19 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है। तब 8847 मरीज बढ़े थे।

Advertisement

कुल एक्टिव केस का आंकड़ा भी नौ दिन बाद बढ़कर साढ़े चार लाख के पार हो गया है। इससे पहले 16 नवंबर को 4.53 लाख एक्टिव केस थे। यह घटते हुए 23 नवंबर को सबसे कम 4.37 हजार हो गए थे। देश में अब तक कोरोना के 92.66 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 86.77 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.35 लाख की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

Advertisement

Related posts

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के एक लाख 61 हजार नए मामले, 1733 मरीजों की मौत

News Times 7

बिहार के 2 मंत्री कोरोना की चपेट में , शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा को हुआ कोरोना

News Times 7

पिघलने लगी चिताओं की चिमनियां रोजाना 100 से ज्यादा शवों का हो रहा है अंतिम संस्कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़