आमिर खान की बेटी इरा को दोबारा प्यार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा अपने पिता के फिटनेस कोच नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों को डेट करते हुए छह महीने का वक्त हो चुका है।
दोनों की नजदीकियां लॉकडाउन के दौरान बढ़ी जब इरा ने अपनी फिटनेस पर काम करने की ठानी। तब से नुपूर इरा की जिंदगी में आए और दोनों की बॉन्डिंग मजबूत होती चली गई। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें इन्हें साथ वर्कआउट करते देखा जा सकता है।
Advertisement
सूत्रों की मानें तो इरा और नुपूर हाल ही में आमिर खान के महाबलेश्वर फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने भी गए थे। दोनों ज्यादा से ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ बिता रहे हैं। यहां तक कि इरा ने अपनी मां रीना दत्ता से भी नुपूर की मुलाकात करवाई है जिसकी वजह से माना जा रहा है कि इरा इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं।
Advertisement
Advertisement