देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस फिर से एक बार तेजी से फैलना शुरु हो गया है दिन प्रतिदिन संक्रमितओं की संख्या बढ़ने लगी है आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिन की तुलना में बुधवार को 200000 सैंपल की जांच हुई है इसका परिणाम यह रहा है कि 3 दिन बाद संक्रमित ओं की संख्या 40000 से अधिक दर्ज हुई है लगातार 12 दिन में देश में नए संक्रमित ओं की संख्या 50000 से कम बनी हुई है वही देश में पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 5 फ़ीसदी से कम दर्ज की गई है पिछले 24 घंटे में राजधानी में भी 98 मरीजों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में 24 घंटे में 8000 से ज्यादा संक्रमण के शिकार लोगों के आंकड़े सामने आए हैं अब तक दिल्ली में कुल श्रमिक संतों की संख्या 510630 हो गई है!
त्योहारी सीजन में दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर से दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में 98 लोगों की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया और अब यह संख्या 8,041 तक पहुंच गई है. कल बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई थी और यह राजधानी में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का नया रिकॉर्ड भी है. इससे पहले दिल्ली सरकार की 12 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे में राजधानी में 7,546 कोरोना के नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 तक पहुंच गई है. इस दौरान 6,685 मरीज ठीक भी हुए. इस तरह से दिल्ली में ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,59,368 हो गई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,221 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया बुधवार को 45,576 संक्रमित मिले। जबकि 48,493 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसी बीच 585 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 89,58,483 में से 83,83,602 स्वस्थ हो चुके हैैं। जबकि 131578 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 4,43,303 सक्रिय मरीज हैं। पहली बार देश में सक्रिय मरीजों की दर 5 फीसदी से कम 4.95 फीसदी दर्ज की गई है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share