-
इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर 7718955555 जारी किया
-
इंडेन के ग्राहक इस नंबर के जरिए ही गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे
-
इस नंबर पर एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कराई जा सकती है।
इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए ये बडी खबर हैं ये, पुराने सारे नियमो को अलग करते हुए कंपनी ने एक एडवायजरी जारी की है जिसमे ग्राहकों के लिए पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय ने सरकारी गैस कंपनी इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के लिए आज से एक नई सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत मंत्रालय ने इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर 7718955555 जारी किया है। आज से देशभर के इंडेन के ग्राहक इस नंबर के जरिए ही गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे। इस नंबर पर गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा 24*7 यानी चौबीस घंटे सातों दिन मिलेगी।
मंत्रालय के मुताबिक, अभी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए टेलीकॉम सर्किल के हिसाब से अलग-अलग नंबर थे। लेकिन अब इन नंबरों को बंद करके पूरे देश के लिए एक ही नंबर को लागू किया गया है। अब पूरे देश के इंडेन ग्राहक इसी नंबर के जरिए अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अब यदि कोई ग्राहक अपने प्रदेश में दूसरे टेलीकॉम सर्किल में भी चला जाता है तो वह इसी नंबर के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकता है। इस नंबर पर एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कराई जा सकती है। मंत्रालय का कहना है कि इंडेन ग्राहक केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। ग्राहकों को कंपनी की ओर से मैसेज भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है