News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मंडी से सांसद कंगना के ‘थप्पड़’ पर FIR से गरमाई राजनीति, शिकायत में लिखा- ‘कुलविंदर कौर को धक्का दिया…’

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड का माहौल भी गरमा गया है. एक्ट्रेस के विरोधी जहां सीआईएसएफ कांस्टेबल की हरकत को सही ठहरा रहे हैं, तो शबाना आजमी जैसे धुर-विरोधी भी न्यायसंगत बात कर रहे हैं. कंगना के पक्ष-विपक्ष में उलझे बिना, उस एफआईआर पर गौर करते हैं, जिसमें घटना का ब्यौरेवार ढंग से जिक्र किया गया है.

‘न्यूजन्यू कंगना के ‘थप्पड़ कांड’ की FIR की कॉपी हाथ लगी है, जिसमें दावा किया गया है कि सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने नई-नई सांसद बनी कंगना रनौत को मोहाली एयरपोर्ट पर रोका था और तमाचा जड़ दिया था. कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एस्कॉर्ट करने वाले सीआईएसएफ इंस्पैक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है

इंस्पैक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में पंजाब पुलिस को बताया है कि कुलविंदर कौर चैकिंग बूथ से निकलकर आईं और कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. शिकायत में यह भी बताया गया है कि एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने कंगना रनौत को बचाने के लिए कुलविंदर कौर को धक्का दिया था. एफआईआर में लिखा है कि कंगना रनौत को चार लोग एस्कॉर्ट कर रहे थे, जिसमें सीआईएसएफ के इंस्पैक्टर, 2 महिला पुलिसकर्मी और विस्तारा एयरलाइंस का स्टाफ शामिल था.

Advertisement

एफआईआर में ब्यौरेवार ढंग से लिखा है, ‘6 जून को कंगना रनौत (एक्ट्रेस और मंडी हिमाचल प्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद) विस्तारा की फ्लाइट नंबर यूके-707 (STD-1545hrs) से चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. उन्होंने करीब दोपहर 15.26 बजे सीआईएसएफ एसएचए इंस्पेक्टर (सुरेंद्र कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर/एग्जिक्यूटिव), सीआईएसएफ महिला अधिकारी (कांस्टेबल सुनीत कुमार), लोकल पुलिस महिला अधिकारी (महिला कांस्टेबल वीरपाल कौर) और एयरलाइंस स्टाफ की सहायता से उड़ान से पहले सुरक्षा जांच औपचारिकताओं को पूरा किया.’

Advertisement

Related posts

पूर्वांचल को मिली बड़ी चुनावी सौगात CM योगी ने दिया गोरखपुर में UP का पांचवा सैनिक स्कूल

News Times 7

अब तक सुस्त बने रहे मानसून की इस रविवार से रफ्तार पकड़ने की संभावना

News Times 7

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़