-
कोरोना की दवा बस बिहार मे ही फ्री क्यो?
-
बिहार से बाहर के लोग क्या बंग्लादेश से आये है!
-
केन्द्र मे बैठे हैं शर्म आनी चाहिए
- बिहार चुनाव मे कोरोना के मुफ्त टीके के बयान पर फसी भाजपा पर एक और प्रहार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया है ठाकरे दादर हाल मे आयोजित सभा मे उन्होंने केन्द्र पर हमला करने मे कोई कसर नही छोडी ,मुफ्त उपलब्ध कराने के बीजेपी (BJP) के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे.
- इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के नियमों के चलते हर साल की तरह शिवाजी पार्क में यह आयोजन नहीं किया गया.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘आप बिहार में लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में बैठे हैं.!
Advertisement