News Times 7
Other

RJD का घोषणा पत्र तेजस्वी ने किया जारी ,कर्जमाफी नौकरी स्मार्ट गांव समेत किए कई वादे

RJD ने शनिवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में रोजगार, कृषि, उद्योग, उच्च शिक्षा, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्मार्ट गांव तक पर जोर दिया गया है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, स्वास्थ्य सेवा, खेल नीति सहित कुल 17 मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।

घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थाई नौकरियों पर मुहर लगाई जाएगी। साथ ही रोजगार और स्वरोजगार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा।

घोषणापत्र में पार्टी की तरफ से संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया गया है। इसके अलावा समान काम के बदले समान वेतन और निजीकरण पर रोक लगाने को प्रमुखता से पेश किया गया है। वहीं, खेल नीति के तहत बिहार में बड़े खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ हर प्रमंडल में एक बड़े स्टेडियम के स्थापना को भी एजेंडे में शामिल किया गया है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

1 साल में ही बने 23 बच्चों के पिता ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति के खिलाफ हुई जांच शुरू

News Times 7

विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए-योगी

News Times 7

रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की कीमत में 400 फीसद की वृद्धि की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़