News Times 7
Other

सक्रिय मानसून 20 राज्यों में बना मुसीबत ,अब तक 139 की मौत

देश के अधिकांश राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है और 20 से अधिक राज्यों में बारिश हो रही है। गुजरात में अब तक 63 की मौत हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 76 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 9 लोग मारे गए हैं। इसबीच, मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है।केरल और उत्तराखंड की बारिश कह रही है संभल जाओ वरना... | जीवनधारा /  Ecofrontlines | DW | 20.10.2021

गुजरात में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण 6 जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र की ओर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर राज्य असम, मेघालय के बाद अब मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।flood situation grim in bihar & assam, बिहार और असम में बाढ़ का तांडव जारी, अबतक  139 की मौत - flood toll in bihar and assam reaches 139 nitish govt launches  dbt

मध्यप्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना में गोदावरी नदी ने दूसरे खतरनाक स्तर के निशान को पार कर गई है। दिल्ली-एनसीआर और मध्यप्रदेश में सोमवार को बारिश हुई तो वहीं, राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather forecast toda Rain Update meteorological department IMD heavy rain  in alert bihar Rain in Uttar Pradesh Patna - Weather forecast: बिहार-यूपी  समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पटना
गुजरात में 9000 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 
गुजरात में भारी बारिश के कारण 174 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बाढ़ से सबसे ज्यादा नवसारी और वलसाड जिले प्रभावित हैं। एनडीआरएफ और एडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर राहत और बचाव का काम कर रही हैं। अब तक 9000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इधर, स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 प्लाटून तैनात की गई हैं। वडोदरा से एनडीआरएफ की एक प्लाटून मदद के लिए छोटा उदयपुर भेजी गई है। राज्य में भारी बारिश के कारण 388 सड़कें बंद रहीं।केरल और उत्तराखंड की बारिश कह रही है संभल जाओ वरना... | जीवनधारा /  Ecofrontlines | DW | 20.10.2021

Advertisement

महाराष्ट्र के रत्नगिरि समेत 12 जिलों में अलर्ट
महाराष्ट्र के रत्नगिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।bihar weather monsoon come ahead of time in bihar too next 48 hours likely  to rain asj | Bihar Weather : बिहार में समय से पहले आयेगा मानसून, अगले 48  घंटे में

महाराष्ट्र: भीमाशंकर मंदिर मार्ग पर भूस्खलन, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के पुणे जिले में प्रसिद्ध भीमाशंकर मंदिर मार्ग पर भारी बारिश के बाद सोमवार को तड़के भूस्खलन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कोई फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। बता दें कि खेड़ तालुका में पुणे से लगभग 100 किलोमीटर और मुंबई से 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित भीमाशंकर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।weather forecast today live updates shaniwar mausam 19 june 2021 next 7  days mausam update heavy rain bihar flood jharkhand bengal up imd alert  thunderstorm monsoon delhi bhari barish hogi amh |

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुरेश पठाडे ने बताया कि पोखरी घाट पर तड़के करीब तीन बजे भूस्खलन हुआ। पुलिस ने कहा कि मलबे के कारण घोड़ेगांव-भीमाशंकर मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया। घोड़ेगांव पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक जीवन माने ने कहा, भूस्खलन के कारण मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया था, लेकिन फिर एक तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खुला है। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाया जा रहा है। पुणे में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं, नासिक में गोदावरी नदी के किनारे कई मंदिरों में पानी घुस गया है। एक अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां 68.4 मिमी बारिश हुई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के लिए राधारानी के महल से कान्हा के घर नंदगांव पंहुचा निमंत्रण

News Times 7

बजाज ऑटो ने अपने कि वाहनों फ्री-सर्विसिंग और वारंटी पीरियड की तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ाने का किया एलान

News Times 7

सरकारी तेल कंपनियों का ऐलान ,आज बढ गया रसोई गैस का दाम, जानें कितना बढा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़